देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में जारी रिपोर्ट में 54 मामलों की पुष्टि हुई थी, लेकिन शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में ऊधमसिंह नगर जिले में 8 , देहरादून जिले में 4 , चमोली में 5 और बागेश्वर जिले में 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इस तरह राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 317 पहुंच गया है । वही आज शाम कुल 19 लोगो मे ये पुष्टि हुई है ।
मैं जानना चाहता हूं कि एक दिन या इससे अधिक दिनों तक यदि कोई दूसरे जनपद या राज्य में जातें हैं क्या वापस आने पर कोरनटाइन में रहना होगा या नहीं। यदि रहना है तो कितना? और कहाँ घर में या अन्यत्र।
मान्यवर अगर कोई एक शहर से दूसरे शहर जाता है ये देखना होता है वे शहर किस जॉन में था। उसी हिसभ से होम या सेंटर कॉरेन्टीन होना पड़ता है