उत्तराखंडकोरोना

कोरोना अपडेट: राज्य में आज कोरोना संक्रिमितो का 288 मामले आये सामने।अब तक कुल पॉजिटिवो का आंकड़ा 60 हज़ार के पास पहुँच चुका है।

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 288 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 59796 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 53718 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4656 एवं टोटल मृत्यु 979 है.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार coronavirus संक्रमित मरीजों की आंकड़ा

जनपद संक्रमित मरीज (सरकारी लैब)

संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)

TOTAL
अल्मोड़ा 05 0 05
बागेश्वर 13 0 13
चमोली 10 0 10
चम्पावत 06 01 07
देहरादून 16 28 44
हरिद्वार 03 14 17
नैनीताल 20 13 33
पौड़ी गढ़वाल 27 14 41
पिथौरागढ़ 03 01 04
रुद्रप्रयाग 26 0 26
टिहरी गढ़वाल 07 05 12
उधमसिंह नगर 35 27 62
उत्तरकाशी 09 05 14
TOTAL 180 108 288

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *