Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

कोरोना अपडेट : पिछले 4 दिन से सुस्ती के बाद करोना ने दिखाया अपना असली रूप दून में सर्वाधिक 472 पॉजिटिव मामले आये सामने,51हज़ार के पार पहुँचा अब तक का कुल आँकड़ा।

 

देहरादून। आज कोरोना को लेकर प्रदेश वाशियों के लिए राहत भरी खबर रही है। आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 1419नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 51481 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 41487 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।
अभी भी एक्टिव 9089 केस है । प्रदेश में आज तक कोरोना से 652 रोगियों की मौत ही चुकी हैं।

अल्मोड़ा 00          बागेश्वर 26
चमोली 48            चंपावत 30
देहरादून 472         हरिद्वार 164
नैनीताल 89           पौड़ी गढ़वाल 58
पिथौरागढ़ 29        रुद्र प्रयाग 30
टिहरी गढ़वाल 196 उधम सिंह नगर 175
उत्तरकाशी 102
टोटल 1419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *