कोरोना अपडेट! राज्य में आज कोविड19 से 2630 संक्रमित मरीज हुए चिन्हित, 12 मरीजों की हुई मौत,,
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 2630 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 124033 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर 15, चमोली 61, चम्पावत 15, देहरादून 1281, हरिद्वार 572, नैनीताल 186, पौड़ी 133, पिथौरागढ़ 14, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 129, उधमसिंहनगर 161 और उत्तरकाशी में 25 मरीज मिले हैं।