कोरोना अपडेट: आज प्रदेश में कोरोना के 338मामले आये सामने पॉजिटिव।
देहरादून राज्य में कोरोना संक्रमण के लिहाज से आज का दिन कुछ राहत का संदेश लाया है
देहरादून, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
कोरोना से आज हुई 8 लोगो की मौत
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 677
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 52329
वहीं उत्तराखंड में 42968लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय
आज उत्तराखंड में 338 मामले आये नए सामने
अभी भी उत्तराखंड में 8414केस
एक्टिव
देहरादून राज्य में कोरोना संक्रमण के लिहाज से आज का दिन कुछ राहत का संदेश लाया है। प्रदेश मे आज कोरोना के नये 338 मरीज आये है। ज्बकि 600 मरीज ठीक होकर घरों को गये है। दून में आज 123,हरिदार में 55,नैनीताल मे 20,यूएसनगर मे 39 नये मरीज पाए गये है। राज्य में इस समय 8414 एक्टिव मरीज है। राज्य में आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य के अल्मोडा जिले में आज फिर कोई नया मरीज नही मिला है।
रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 82.11 प्रतिशत