Uncategorized

उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून के सौजन्य से आयुर्वेदिक सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति, जरा व्याधि, कोविड19 से बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया गया

डोईवाला:-आज कान्हरवाला भानियावाला में उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून के सौजन्य से आयुर्वेदिक सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति, जरा व्याधि, कोविड19 से बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया गया ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का मूल मंत्र देते हुए कहा कि आयुर्वेद सबसे पुरातन चिकित्सा पद्धति है जिसमें समस्त व्याधियों का समुचित उपचार संभव है एवं इस कोविड काल में संस्थान द्वारा क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित करने का अथक प्रयास किया जाएगा इसी के तहत विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित ओजस क्वाथ जनता को निशुल्क वितरित किया गया ।

इस अवसर पर प्रोफेसर राधाबल्लभ सती जी ,पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदप्रकाश कंडवाल जी, मनोनित सभासद नीलम नेगी जी, सभासद ईश्वर रौथाण जी , राज्यमंत्री खेमसिंह पाल जी, विजेंद्र सिंह नेगी जी,पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ी अनिल सूद जी ,कमांडो विनोद कुमार जी , कैप्टन भगतसिंह राणा जी,दिवान सिंह रावत जी , डी डी तिवारी जी ,राजेंद्र सिंह रावत जी, सत्यपाल खत्री जी, रोहित गुप्ता जी ,जे पी गैरोला जी, गोपाल नेगी जी , कुंवर सिंह सजवाण जी , ध्यानी जी, सरोज भंडारी जी, कोमल जी, पूनम चौधरी जी, राममूर्ति जी , पूनम तोमर जी एवं रीता नेगी जी आदि काफी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *