* तेज रफ्तार ट्रक से बाइक सवार की मृत्यु ट्रक चालक गिरफ्तार **
विकास नगर-: आज दिनांक 17/12/20 को समय करीब 8:20 बजे लगभग ट्रक संख्या HP71 0315 नहान से पुरोला जा रहा था कि गोपाल स्वीट्स विकासनगर के सामने मोटरसाइकल संख्या uk 07Am 5247 को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 1)सुमेर चंद पुत्र मिट्ठा लाल उम्र 25 वर्ष निवासी गुड्रीच विकासनगर की CHC विकासनगर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा 2)अनिल कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी राजा रोड सेलाकुई देहरादून उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक हरबर्टपुर की तरफ से विकासनगर की तरफ आ रहा था गोपाल स्वीट्स की दुकान के पास ट्रक ने घास कि ट्रॉली को ओवरटेक किया जिससे साइड से विकासनगर बस अड्डे अपने भांजे को छोड़ने जा रहे सुमेर चंद की मोटरसाइकल पर जोर से टक्कर लग गई और बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए ।दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर सुमेर चन्द की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना ग्रस्त बाइक के पास हादसे के समय अतुल पुत्र नान बाबू निवासी एटन बाग विकासनगर देहरादून भी खड़ा था उक्त सुमेर से बात कर रहा था जिसके हलकी खरोंच है ।।
मृतक सुमेर उपरोक्त का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई तथा शव बाद आवश्यक कार्यवाही परिजनों के सुपुर्द किया गया।मृतक के भाई सुग्गन की ट्रक चालक एचपी 71 0315 के विरुद्ध लिखित तहरीर के आधार पर थाना विकास नगर में मुकदमा अपराध संख्या – 487 /20 धारा 279 304 ए 338 427 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को मुख्य बाजार चौहान होटल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।