देहरादून जनपद पुलिस द्वारा  kovid 19: लॉक डाउन के तहत जरूरत मंद लोगो को समय पर सहायता प्रदान कर एक सामाजिक किया।  सम्पूर्ण कार्यो का  क्रमवार समाचार

Spread the love

देहरादून जनपद पुलिस द्वारा  kovid 19: लॉक डाउन के तहत जरूरत मंद लोगो को समय पर सहायता प्रदान कर एक सामाजिक किया।  सम्पूर्ण कार्यो का  क्रमवार समाचार 

*************************

*देहरादून पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश में कैंसर से पीड़ित (व्यक्ति जिसका इलाज के दौरान पैर काटा गया है।) को परिवार सहित समाजसेवियों की सहायता से एंबुलेंस बुक कराकर जनपद पौड़ी गढ़वाल भिजवाया गया*

*************************

*एम्स अस्पताल ऋषिकेश में कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति योगम्बर सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम देवरी तहसील व थाना पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष का इलाज चल रहा था जो दिनांक 18 फरवरी 2020 को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा था जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है वह इलाज के दौरान इसका एक पैर काटा गया है जिसके साथ में इसकी पत्नी व तीन साल की बेटी भी है जो वापस अपने गांव जाने में असमर्थ हैं जिनके पास एंबुलेंस से अपने गांव तक जाने की व्यवस्था भी नहीं है।*

सोशल मीडिया पर उपरोक्त व्यक्ति की आर्थिक मदद के संबंध में मैसेज प्रसारित हुआ। जिसका उत्तराखंड पुलिस के उच्चाधिकारी गणों द्वारा संज्ञान लिया गया। *जिसपर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल स्थानीय समाज सेवियो की सहायता से उक्त व्यक्ति की आर्थिक सहायता करने हेतु बताया गया था जिस पर आज दिनांक 29 मार्च 2020 को स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों एवं समाजसेवी की सहायता से आवश्यकतानुसार राशन एवं उक्त व्यक्ति के जनपद पौड़ी गढ़वाल जाने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था कर एंबुलेंस का किराया ₹7000/-(सात हजार) रूपये एंबुलेंस चालक को देकर उसके गृह जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना किया गया।*

 

*************************

*जनपद देहरादून पुलिस द्वारा समाजसेवियों की सहायता से आर्थिक सहायता ₹10000/- की एंबुलेंस बुक कराकर, एम्स अस्पताल ऋषिकेश में पेनक्रियाज के फेल होने व पैरालाइसिस पीड़ित को इलाज के पश्चात जनपद पीलीभीत भिजवाया गया*

*************************

*एम्स अस्पताल ऋषिकेश में पेनक्रियाज के फेल होने व पैरालाइसिस पीड़ित व्यक्ति बशीर अहमद पुत्र अब्दुल्ला  निवासी माधवपुर थाना अमरिया तहसील उमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 65 वर्ष को दिनांक 28 मार्च 2020 को भर्ती कराया गया था।*

*लाँक डाउन के चलते एवं इनके पास वापस जाने हेतु पैसे उपलब्ध ना होने के कारण इनके द्वारा एम्स चौकी ऋषिकेश में सूचना दी गई थी जिस पर उच्चाधिकारी गणों को इस विषय में अवगत कराया गया था।*

जिस पर श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा* अधीनस्थ थाना प्रभारी को स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों की सहायता से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु कहा गया था।

*जिस पर आज दिनांक 29 मार्च 2020 को उपरोक्त व्यक्ति को इलाज के पश्चात स्थानीय लोगों की सहायता से जनपद पीलीभीत जाने हेतु ₹10,000/- (दस हजार रुपये) में एंबुलेंस से बुक करा कर भेजा गया।*

 

 

*थाना रायवाला पुलिस द्वारा गैर जनपद/गैर राज्यों  के असहाय 52 परिवार/ व्यक्तियों को   बांटी गई खाद्य सामग्री*

 

दिनां *28.3.2020* को *थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे  व  फंसे हुए  गैर जनपद  व गैर प्रांत के  परिवारों  व व्यक्तियों को   उनकी  अग्रिम  हफ्तों तक  भोजन व्यवस्था हेतु  खाद्य सामग्री वितरित की गई  कुल  52 परिवारों को  खाद्य सामग्री दी गई  वह लगातार  फोनों के माध्यम से  अन्य व्यक्तियों के माध्यम से  या थाने पर  सीधा आने पर  सभी  वेसहाय लोगों की  तत्काल  खाद्य पूर्ति की जा रही है  और थाना रायवाला का  यह प्रयास है कि किसी भी दशा में  कोई भी  व्यक्ति  इस लोक डाउन की  अवधि में भूखा ना रहे  इसके लिए  लगातार  रायवाला पुलिस  विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको खाद्य आपूर्ति कर रही  है ।* जिसकी स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।।कोराना वायरस के दृष्टिगत सभी को बताया जा रहा है कि सभी उचित दूरी बनाए रखेंगे समूह में नही चलेंगे।।।

 

 

*कोरोना वायरस के दौरान लॉक-डाउन के समय में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत की गयी कार्यवाही*

 

*जनपद देहरादून में कोरोना वायरस की स्थिति में लॉक-डाऊन के दौरान थाना कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला महोदय के निर्देशन में लगातार आ रही सूचनाओं पर आज दिनांक 29.3.20 को निम्न कार्यवाही की गयी।।

 

1-समाज सेवी श्री गोपाल रावल एवं अक्षय रावल जी के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला के सहयोग से कोतवाली गेट पर 350 लोगों को भोजन करवाया गया ।

2-श्री मनीष उपाध्याय (रोटी कपड़ा बैंक) के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस के सहयोग से 138 लोगों को कोतवाली गेट पर भोजन करवाया गया ।

3-श्री अभिषेक लोधी के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले दूसरे प्रांतों से आये मजदूर वर्ग के 250 लोगों को भोजन सामग्री वितरित की गयी ।

4-लायन्स क्लब डोईवाला के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस के सहयोग से जाने वाले 150 लोगों को रास्ते में भोजन उपलब्ध करवाया गया ।

5-फ्लैक्स फ़ूड लालतप्पड़ के सौजन्य से 117 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया जिसमें प्रत्येक परिवार को 10 किग्रा आटा,5 किग्रा चावल,2 किग्रा दाल,1 किग्रा चीनी,1 किग्रा नमक,1 लीटर सरसों का तेल,100 ग्राम मिर्च,100 ग्राम धनिया,100 ग्राम हल्दी वितरित की गयी ।

6-श्री राजकुमार प्रधान द्वारा चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत 450 लोगों को भोजन मुहैया करवाया गया ।

7-कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 4 गैस सिलेंडर सीनियर सिटीजनों को उनके कॉल आने के उपरांत वितरित किये गए ।

8-चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र में 250 लोगों को कॉल आने के उपरांत होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गयी ।

 

*कोरोना वायरस से बचाव हेतु मुझ SHO द्वारा कोतवाली क्षेत्र समस्त जनता से अनुरोध है की स्तिथि में सभी लोगों कि साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें,सामजिक दूरी कम से कम 2-3 मीटर की दूरी बनाए रखें,एक-दूसरे के सम्पर्क में न रहें,एवं अपने हाथों को समय-समय पर सही प्रकार से साबुन/सेनेटाइजर से धोएं,मास्क का प्रयोग करें तथा अनावश्यक बाहर न निकलें*।

 

 

*आप सभी को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की समस्या (बिजली,पानी,भोजन,गैस,मेडिकल इत्यादि) के समाधान हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क करने का कष्ट करें*

 

*1-क्षेत्राधिकारी डोईवाला*

*(9411112131)*

*2-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला*

*(9411112838)*

*3- वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला*

*(9412946924)*

 

 

*भारत बंद के दौरान जरूरत मंद को दून पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गयी सामग्री*

————————————————-

आज दिनाक 29 मार्च 2020 को वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के कारण भारत बंद के दौरान विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग से थाना छेत्र में निवासरत अलग अलग छेत्रो के व्यक्तियों की दैनिक आपूर्ति संबंधी समस्याओं के दृष्टिगत उनको भोजन व राशन आदि की व्यवस्था कर उनको उनके घर/रहने के स्थान पर वितरित किया गया। जिनका विवरण निम्न लिखित है-

 

*1- बापू नगर – 100 लोगो को लंच पैकेट वितरित किये गए।*

*2- बाड़ी गाड़- 150 लोगो को लंच पेकेट*

*3- दून बिहार- 100 लोगो को लंच पैकेट*

*4- कुल्हाल – 150 लोगो को लंच पैकेट*

*5- डॉडा लखोड़- 80 लोगो को लंच पैकेट*

*6- कांठ बंगला- 50 लोगो को लंच पैकेट*

*7- साई मंदिर- 76 लोगो को खाना व मास्क वितरित किया गया*

*8- भगवन्तपुर- 40 लोगो को खाना*

*9- सहस्रधारा बाई पास रोड वस्ती- 85 लोगो को खाना*

*10- सहस्रधारा काली राव – 120 लोगो को खाना*

*11- चेतना वस्ती- 80 लोगो को खाना*

*12- विभिन्न छेत्रो से आये 100 लोगो को राशन के पैकेट*

*13- करीब 245 व्यक्तयो को होम डिलीवरी के माध्यम से भी आवश्यक वस्तुए उपलब्ध कराई गई है।*

इसके अतिरिक्त लोगो को राशन/सब्जी आदि की खरीदारी करते समय social distancing रखने हेतु जागरूक करने व इसका पालन न करने पर  आवश्यक criminal proceedings अमल में लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी संबंधी राशन/ सब्जियों की उन दुकानों पर जहा अधिक भीड़ की संभावना रहती है, वहाँ पुलिस गश्ती दल द्वारा बार बार अनाउंस कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सभी लोगो को राशन/खाना वितरित करते समय सबसे महत्वपूर्ण एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी हमेशा बनाये रखने की सलाह दी गयी। तथा थाना छेत्र अंतर्गत ऐसा स्थान/बस्तिया जहा पर लोगो को राशन/खाने के आवश्यकता है, को भी चिन्हित किया गया है, तथा जो इस समय मे स्वेच्छा से ऐसे व्यक्तियों की मदद करना चाहते हैं, उनसे सामंजस्य बनाकर व्यवस्थित रूप से जरूरतमंद को सहायता  उपलब्ध कराने में राजपुर पुलिस अग्रसर है।

 

*थाना रायवाला पुलिस द्वारा गैर जनपद/गैर राज्यों  के असहाय गरीब मजदूर व्यक्तियों को बांटे गये लंच पैकट व भोजन कराया गया*

 

*दिनांक 29.3.2020 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत  गैर जनपद/गैर प्रान्त के असहाय, गरीब, व्यक्तियों को जिनके पास लॉक डाउन होने के कारण भोजन व्यवस्था नहीं  हैं, इस प्रकार के व्यक्तियों को लगातार थाना रायवाला पुलिस द्वारा भूपत वाला बैरियर पर भोजन के पैकेट, पानी, व अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है व भोजन कराया जा रहा है व थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर जरूरतमंद व्यक्तियों को लंच पैकेट बांटे गए व यह सुनिश्चित  किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार का भूखा व्यक्ति थाना क्षेत्र में ना हो हर किसी को पर्याप्त भोजन मिल सके। थाना रायवाला द्वारा  लगभग 550 व्यक्तियों को लंच पैकेट वह भोजन  कराया गया है ।*

 

*थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा   गरीब मजदूर व्यक्तियों को बांटे  लंच पैकट व राशन*

 

दिनांक 29.3.2020 को थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत  गरीब व्यक्तियों को जिनके पास लॉक डाउन होने के कारण भोजन व्यवस्था नहीं  हैं उन लोगो को थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर  लंच पैकेट व राशन बांटा गया थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा  लगभग  135  व्यक्तियों को लंच पैकेट व 36 परिवार के 102 व्यक्तियों को राशन बांटा गया

 

 

आज दिनांक *29.03.2020* को थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर निवासरत *गरीब, अहसहाय, बेघर लोग* जिनके पास खाद्य सामाग्री समाप्त चुकी थी, जिनको खाद्य पदार्थ का संकट उत्पन्न होने के सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के सहयोग से खाद्य पदार्थो के पैकेट वितरित किये गये। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा *भूरि-भूरि* प्रशंसा की गई। स्थानीय जनता को *कोरोना वायरस संक्रमण* से बचाव हेतु सरकारी वाहन से एनाउन्स कराकर घर के अन्दर रहने हेतु हिदायत किया गया।

 

 

1. थाना पुलिस द्वारा वितरित किये गये खाद्य पदार्थ के पैकेट की संख्या – *150*

2. थाना क्षेत्र में अलग-अलग सूचनाओं पर खाद्य पदार्थों की होम डिलेवरी – *102*

 

 

*भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी लोकडाउन का उल्लंघन करने पर 20 वाहन सीज*

 

वर्तमान समय में चल रहे संपूर्ण विश्व एवं *भारतवर्ष में कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा आम जनता से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील की गई लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी चार पहिया गाड़ियों से शहर में बिना कारण भ्रमण कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया जिस पर थाना पटेल और पुलिस द्वारा 20 चार पहिया वाहनों को सीज* की कार्रवाई की गई

 

 

* कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा गैर जनपद/गैर राज्यों  के असहाय 50 परिवार/ व्यक्तियों को   बांटी गई खाद्य सामग्री*तथा 05 परिवारों को होम डिलीवरी उपलब्ध कराई गई*

 

दिनांक *29.3.2020* को *कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे  व  फंसे हुए  गैर जनपद  व गैर प्रांत के  परिवारों  व व्यक्तियों को   उनकी  अग्रिम  हफ्तों तक  भोजन व्यवस्था हेतु  खाद्य सामग्री वितरित की गई  कुल  50 परिवारों को  खाद्य सामग्री वितरित की  गई  व लगातार  फोन के माध्यम से  अन्य व्यक्तियों के माध्यम से  या थाने पर  सीधा आने पर  सभी  वेसहाय लोगों की  तत्काल  खाद्य पूर्ति की जा रही है  और थाना मसूरी का  यह प्रयास है कि किसी भी दशा में  कोई भी  व्यक्ति  इस लाक डाउन की  अवधि में भूखा ना रहे  इसके लिए  लगातार  मसूरी पुलिस  विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको खाद्य आपूर्ति कर रही  है ।*होम डिलीवरी हेतु प्राप्त कॉल पर तत्काल होम डिलीवरी उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।।कोराना वायरस के दृष्टिगत सभी को बताया जा रहा है कि सभी उचित दूरी बनाए रखेंगे समूह में नही चलेंगे।।।

 

 

 

*रानीपोखरी पुलिस द्वारा महिला वरिष्ठ नागरिक को समय से उपचार हेतु जौलीग्राण्ट अस्पताल भर्ती कराया गया*

 

वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की  हेतु लगातार जनता कर्फ्यू व लाँक डाऊन चल रहा है, जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनकी देखभाल व सुख सुविधा का ध्यान  रखा जाये उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये,उनकी हर सम्भव सहायता की जाएं। जिस क्रम में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर उनके मोबाईल नं0 प्राप्त किये गये एंव उन्हे सहायता हेतु थानाध्यक्ष, हल्का प्रभारी,बीट अधिकारी, थाने का नम्बर व पुलिस कन्ट्रोल रुम का फोन नं0 उपलब्ध कराया गये। सभी वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लाँक डाऊन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस सहायता  हेतु सम्बन्धित दूरभाष नम्बरों पर अवगत कराने हेतु बताया गया। आज दिनांक 29-03-2020 को श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री रमेश चन्द निवासी रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-67 वर्ष ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को फोन कर अवगत कराया कि उनकी काफी समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है, उन्हे आज ह्रदय में अत्यधिक दर्द हो रहा है,वह घर पर अकेली है। अत्यधिक दर्द के कारण चलने फिरने में असमर्थ है,  जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री राकेश शाह मय हमराह कर्मचारियों के तत्काल श्रीमती कमला देवी के घऱ पहुँचे तथा महिला वरिष्ठ नागरिक श्रीमती कमला देवी को उपचार हेतु बीट कानि0 के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्राण्ट भेजा गया। जिनका वर्तमान में जौलीग्राण्ट में उपचार चल रहा है। महिला का स्वास्थ्य अभी ठीक है,चिकित्सकों द्वारा महिला को समय से अस्पताल लाने हेतु पुलिस की सराहना की गई व क्षेत्रिय जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://www.hooksportsbar.com/

https://www.voteyesforestpreserves.org/

sbobet mobile

slot pulsa

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-deposit-gopay/

https://www.yg-moto.com/wp-includes/sbobet/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-content/slot777/

https://www.pacificsafemfg.com/wp-includes/slot777/

https://www.anticaukuleleria.com/slot-myanmar/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-bonus-new-member/

https://slot-pulsa.albedonekretnine.hr/

https://slot-bonus.zapatapremium.com.br/

https://idn-poker.zapatapremium.com.br/

https://sbobet.albedonekretnine.hr/

https://mahjong-ways.zapatapremium.com.br/

https://slot777.zapatapremium.com.br/

https://www.entrealgodones.es/wp-includes/slot-pulsa/

https://slot88.zapatapremium.com.br/

https://slot-pulsa.zapatapremium.com.br/

https://slot777.jikuangola.org/

https://slot777.nwbc.com.au/

https://fan.iitb.ac.in/slot-pulsa/

nexus slot

Sbobet88

slot777

slot bonus

slot server thailand

slot bonus

idn poker

sbobet88

slot gacor

sbobet88

slot bonus

sbobet88

slot myanmar

slot thailand

slot kamboja

slot bonus new member

sbobet88

bonus new member

slot bonus

https://ratlscontracting.com/wp-includes/sweet-bonanza/

https://quickdaan.com/wp-includes/slot-thailand/

https://summervoyages.com/wp-includes/slot-thailand/

https://showersealed.com.au/wp-includes/joker123/

https://www.voltajbattery.ir/wp-content/sbobet88/

idn poker/

joker123

bonus new member

sbobet

https://www.handwerksform.de/wp-includes/slot777/

https://www.nikeartfoundation.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

slot bonus new member

cmd368

saba sport

slot bonus

slot resmi 88

slot bonus new member

slot bonus new member

https://www.bestsofareview.com/wp-content/sbobet88/

sbobet88

Ubobet

sbobet

bonus new member

rtp slot

slot joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

sbobet

slot kamboja

nexus slot

slot deposit 10 ribu

slot777

sbobet

big bass crash slot

big bass crash slot

big bass crash slot

spaceman slot

big bass crash

big bass crash

big bass crash

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

wishdom of athena

spaceman

spaceman

slot bonanza

slot bonanza

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush