Saturday, July 27, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

देहरादून : यहाँ प्रदेश से बाहर से आकर असामाजिक तत्वों द्वारा वक़्फ़ बोर्ड की जगहों पर कब्जे की नीयत से दशकों से किराये पर रह रहे गरीब हाफिज शरीफ के समान को तोड़ फोड़कर फेंका बाहर।

 

देहरादून : कई दशकों से मस्जिद के बगल में किराए पर रह रहे गरीब हाफिज शरीफ को मस्जिद कमेटी अध्यक्ष की सह पर बाहरी संदिग्ध लोगों द्वारा कमरे से बेदखल कर उनके कीमती सामान को फेंका गया बाहर। पुलिस की उदासीनता के कारण संगठित मुस्लिम असमाजिक तत्वों के द्वारा कानून अपने हाथ में लेकर जुमे के दिन नमाज के पर बाहरी तत्वों को हाफिज कलीम निवासी सहारनपुर और पुर मस्जिद कमेटी सचिव नुसरत बाईनडर ने बाहरी गुन्डों को इकठ्ठा कर दसकों से रह रहे रहे हाफिज शरीफ द्वारा राजेंद्र से‌ लिए गये मकान में रह रहे हैं जिस पर वक्फ सम्पत्ति बताकर उपरोक्त व्यक्ति अवैध रूप से बिना संवैधानिक प्रक्रिया अपनाए बिना सिद्ध किए कि वक्फ सम्पत्ति है या नहीं मकान को जबरदस्ती खाली करने के लिए मकान का दरवाजा तोड़ कर चूना भट्टा निवासी मूल निवासी बिजनौर शाहजहां पेंटर के नेतृत्व में बाहरी लोगों को जुमे के दिन ओल्ड डालनवाला की मस्जिद में हाफिज कलीम द्वारा बुलाया गया और कमरे का ताला तोड़ कर सामान तोड़ फोड़ कर बाहर फेंक दिया गया और कुछ सामान लूट कर ले गए पर आज तक पुलिस प्रशासन ने तोड़ फोड़ करने वाले बाहरी गुन्डों के खिलाफ आज तक न ही जांच की और न ही अपराधीयो के खिलाफ कोई कार्यवाही की सी ओ सिटी डालनवाला आशिस जी के आदेश पर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह दो लेडिज कांस्टेबल भेज कर सामान कमरे रखवा दिया है पर लूटा गया सामान वापस नहीं कराया गया है जिससे अपराधीयो के होंसले बढ़ते जा रहे हैं इस के लिए थाना डालनवाला पुलिस की कार्यवाही संदेहस्पद है क्योंकि कि हाफिज शरीफ द्वारा दिनांक 2 जून 2024 को मीटर व केवल चोरी होने की रिपोर्ट की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर कार्यवाही नहीं की गई जिससे अपराधीयो के होंसले बुलन्द हो गये इसी परिपेक्ष में दिनांक 7 जून 2024 को जुमे के दिन शाहनवाज पेंटर के नेतृत्व में चूना भट्टा और अन्य मुस्लिम कॉलोनी के लोगों को बुलाकर ओल्ड डालनवाला की मस्जिद जहां मुस्लिम समुदाय की आबादी शुन्य है वहां हाफिज कलीम और नुसरत बाइंडर निवासी डी ए वी कालेज चौक ने बाहरी व्यक्तियों को शाहजहां के नेतृत्व में जुमे के दिन बुलाकर कमरे की तोड़ फोड़ कराई जिस पर पीड़ित हाफिज शरीफ ने नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई पर आज तक न तो लूटा गया सामान बरामद किया गया और न ही घटना में समलित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई मेरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से एवं सरकार से मांग है जुमे के दिन मस्जिदो में बाहरी व्यक्तियों की नमाज पर रोक लगाई जाए और खास कर जहां मुस्लिम शुन्य है वहां हिन्दू बहुल्य क्षेत्र है वहां बाहरी व्यक्तियों के आकर नमाज अदा करने पर रोक लगाई जाए जैसे ओल्ड डालनवाला वाला यहां जो आस पास के लोग हैं वहीं नमाज़ अदा करें वर्ना एक दिन यह बाहरी व्यक्तियों द्वारा जुमे की नमाज अदा करने के नाम पर कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं जिन लोगों ने यह घटनाक्रम को अंजाम दिया है वहां लगे कैमरों से वीडियो लेकर पुलिस कार्यवाही करें
इस्लामुद्दीन अनसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *