देहरादून:- नरेंद्र मोदी की जन सभा मे आ रही बस ओर कार की आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत 2 की गम्भीर हालत,
दून – सहारनपुर रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।।
मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने या रही बस से आमने सामने की जर्बदस्त टक्कर।।
कार सवार 5 में से 3 की मौके पर हुई मौत,2 की हालत बताई जा रही नाजुक।।
मृतक परिवार दून से अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदारी के लिए जा रहा था सहारनपुर।।
19 वर्षीय बेटी सहित माता पिता की हुई मौत परिवार में छाया मातम।।
देहरादून के मेहुवाला का रहने वाला बताया जा रहा हादसे का शिकार हुआ परिवार।।
मौके पर पहुँची बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने रोड से हटवाई दोनों गाड़िया।।
सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।।