देहरादून : राजधानी के इंडस्ट्रीज एरिया कुँवावाला में बरसात के मौसम में सीवर लाइन डालने के काम से आम रहवासियों की जिंदगी हुई अस्त व्यस्त
देहरादून : राजधानी देहरादून के इंडस्ट्रीज एरिया कुँवावला में बरसात के मौसम में सीवर लाइन डालने का कार्य जोरो पर है, लेकिन इस कार्य से क्षेत्र में अधिकतर गलियां दलदल में परिवर्तित हो गई है, आम रहवासियों व फैक्ट्री में आने जाने वाले वाहनो का चलना दूभर हो गया है।
बात समझने वाली है कि सरकार को यह कार्य इस बरसात में ही करवाना था , बरसात का सीजन के बाद ही इस कार्य को किया जा सकता था। जिससे ये परेशानियों से बचा जा सकता था।
इस समय सारी गलियां कीचड़ से लबालब हो रखी है। फैक्ट्रियां बन्द पड़ी है काम करने वाले कर्मचारी नही पहुँच पा रहे है अपने काम पर।
क्षेत्र में लोगो मे बढ़ता जा रहा है गुस्सा , इसकी शिकायत को लेकर लोग मिलकर मेयर देहरादून, विधायक डोईवाला, ओर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सपने की तैयारी कर रहे है।