Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

देहरादून : छरबा में सिडकुल ने शुरू किया प्लॉट आवंटन, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

राजधानी देहरादून में निवेशकों को आकर्षित करने की राह में जमीन सबसे बड़ी बाधा जमीन की थी। हालांकि जिले में 14 सरकारी और प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं, इसके बावजूद भी यहां पर बड़ी औद्योगिक इकाइयों के लिए अपेक्षित जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती।

देहरादून के वैली क्षेत्र होने के चलते इंडस्ट्रीज को मनमुताबिक क्षेत्र आवंटित करने में कई समस्याएं आती हैं। अब छरबा गांव ने नई उम्मीद जगाई है। जगाइ हा सिड्कुल द्वारा यहां नया 100 एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र बनाकर प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निवेशक भी छरबा को लेकर उत्साहित हैं।

राजधानी देहरादून में इस बार करीब 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू हुए हैं। उद्योग विभाग द्वारा बताया गया कि निवेशक देहरादून में बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहते हैं। लेकिन सीमित लैंडबैंक होने के कारण बाधा आ जाती है। इस समस्या का निदान करने के लिए सिडकुल ने नया औद्योगिक क्षेत्र छरबा में तैयार किया है, 100 एकड़ के इस औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट आवंटन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया चल रही है। निवेश के एमओयू साइन करने वाली कंपनियां यहां प्लाट खरीदने की प्रक्रिया में शामिल हो रही हैं।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अंजलि द्वारा बताया गया कि इस बार 21 पॉलिसी में बदलाव किया गया है। कई ऐसे सेक्टर हैं जो देहरादून में निवेश के लिए कभी रुचि नहीं दिखाते थे, वह भी इस बार एमओयू साइन कर रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अंजलि ने बताया कि देहरादून में वही उद्योग रुचि ले रहे हैं, जिनमें अपेक्षाकृत कम जगह की जरूरत होती है। इसलिए यहां पर आयुष, योगा, वेलनेस, एग्रो, हेल्थ, ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर ने अपनी अधिक रुचि दिखा रहे हैं।

देहरादून जिले के रानीपोखरी, मोहब्ब्बेवाला, कुआंवाला, लाल पप्पड़, सेलाकुई और आईटी पार्क सहित 14 छोटे-बड़े औद्यौगिक क्षेत्र हैं, जिनमें तकरीबन 65 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिला हुआ है। अब नया औद्योगिक क्षेत्र बनने से परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर रोजगार बढ़ने की उम्मीद जगी है।

देहरादून जिले की विकासनगर तहसील में छरबा एक बड़ा गांव है, जिसमें 2000 के आसपास परिवार रहते हैं। 2011 की जनसंख्या जनगणना के अनुसार, छरबा गांव की जनसंख्या 7268 है, जिसमें 3790 पुरुष व 3478 महिलाएं हैं। छरबा गांव की साक्षरता दर 76.80 प्रतिशत है। यहां पुरुष साक्षरता दर 82.73 प्रतिशत व महिला साक्षरता दर 70.38 प्रतिशत है।

देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का कहना है कि देहरादून, जिले के छरबा में औद्योगिक क्षेत्र बनने से निवेश के प्रस्तावों को आकर्षित करने में काफी सहूलियत हुई है। अब यहां बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जा सकेगी। निवेशक सम्मेलन में इसका लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *