Uncategorized

DEHRADUN तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने घर के गेट में मारी टक्कर, स्कूटी सहित ग्रिल में फंसा,,

 

देहरादून:- कल दिनांक 4 नवंबर 2021 को एसआई महावीर सिंह मय हमराह कांस्टेबल आदित्य व होमगार्ड मुकेश शर्मा के पीसीआर 3 में दिपावली के उपलक्ष में रात्रि चेकिंग चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जैसे ही हम कर्मचारी गण माय शॉप कर्जन रोड डालनवाला पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपनी स्कूटी सहित लोहे के गेट के अंदर टक्कर लगने से ग्रिल में फंसा पड़ा था जिसे लोहे के ग्रिल से निकालकर तुरंत पीसीआर 3 में रखकर कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचाया गया तथा उसके परिजनों को सूचित किया गया कुछ समय बाद परिजन आए जिन्होंने उसका नाम अमन तड़ियाल पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी 528/ बी नेशविला रोड देहरादून बताया जिसे डॉक्टरों ने तुरंत हायर सेंटर रेफर किया परिजन उसे इंद्रेश हॉस्पिटल ले गए हैं घायल की स्कूटी लोहे की ग्रिल के गेट से निकालकर वही गार्ड अरविंद मौर्या के सुपुर्द की गई है पीसीआर 3 कर्म गणों द्वारा बिना देरी व एंबुलेंस का इंतजार किए हुए पीसीआर से घायल को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *