Saturday, July 27, 2024
Latest:
Uncategorized

दिल्ली में हल्की बारिश के चलते मौसम विभाग ने जताई प्रदुषण से राहत की संभावना

नई दिल्ली, ब्यूरो |  गैस चैंबर बनी दिल्ली के साथ एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। जहां शनिवार शाम से हल्की हवा का चलना जारी है, वहीं रविवार सुबह भी हवा चल रही है और कई गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। नोएडा में भी हल्की-हल्की बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में रविवार सुबह-सुबह हल्की बारिश होने लगी। बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है। दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़ने और हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं ने वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक कर दिया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर 300 से 500 के आसपास बना हुआ है, जो लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। लोगों ने आंखों में जलन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली होती जा रही हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है।

प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल जो आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं वे तथ्यों से परे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले दिल्ली में जलाए जा रहे कूड़े पर अंकुश लगाएं और दिल्ली से लगते हुए सभी राज्यों की एक बैठक आयोजित करें। इसमें प्रदूषण की समस्या का समाधान सुझाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राजनीति से ऊपर उठकर प्रदूषण की समस्या का समाधान करवाएं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक केवी सिंह के मुताबिक, शनिवार शाम से हवा की गति में इजाफा हो सकता है। फिर 6 नवंबर के बाद बारिश भी हो सकती है। नोएडा शहर की हवा बेहद जहरीली हुई तब प्रशासन एक्शन में आया है। शनिवार को प्रशासन ने सेक्टर 32 स्थित वेब सिटी के प्रोजेक्ट पर चल रहे निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है। मौके से 25 लोगों को गिरफ्तार कर 2 आरएमसी प्लांट बन्द करा कर पोपलेन को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *