Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

सर रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग

बड़ा बिज़नेस के फाउंडर औऱ सीईओ ड़ॉ विवेक बिंद्रा ने की अपील

मोटिवेशनल स्पीकर व बड़ा बिज़नेस के सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर श्री रतन टाटा को भारत रतन दिलाने की मुहिम छेड़ी है।

देहरादून। देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा को भारत रत्न देने की सोशल मीडिया पर जबरदस्त मांग उठी है। सोशल मीडिया पर इस मांग को उठाने वाले डॉ विवेक बिंद्रा ने श्री रतन टाटा के जीवन पर बनाई गई अपनी एक वीडियो को ट्वीट किया। वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा गया कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं।शेयर करने के कुछ समय बाद ही ट्वीटर पर #BharatRatanForRatanTata and #RequestByDrVivekBindra ट्रेंड करने लगा। देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले ये रतन टाटा का जादू ही है जो ट्वीटर पर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा लॉन्च की गई इस मुहिम में देशभर से लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उस ट्वीट को अब तक 223 रीट्वीट, 2888 लाइक और 272 कोट्स ट्वीट मिल चुके हैं।

            गौरतलब है कि शुक्रवार सवेरे ही अपने यूट्यूब चैनल (ड़ॉ विवेक बिंद्रा) पर श्री रतन टाटा के जीवन पर ड़ॉ बिंद्रा ने एक वीडियो लॉन्च किया। रिलीज़ होते ही इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। करीब 29 मिनट लंबें इस वीडियो में रतन टाटा के जीवनकाल से जुड़ी कई अनसुनी बातों को बताया गया है जिसे लोग खूब सराहा रहे हैं। इसवीडियोकोलॉन्च के मात्र कुछ ही घंटो में 498,090 व्यूजऔर 11,704 कमेंट मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *