प्रदेश में इन आईएएस और पीसीएस के विभाग बदले गए
देहरादून-:उत्तराखंड में प्रशासनिक बदलाव हुआ है। 5 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर की जिम्मेदारी बदली गई है। आईएएस वंदना सिंह को आयुक्त ग्राम विकास की जिम्मेदारी मिली है।आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है जबकि वी षणमुगम को अपर सचिव वित्त, सामान्य प्रशासन और निबंधक सहकारिता का ज़िम्मा मिला।
आईएएस बाल मयंक मिश्र से निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई। आईएएस रामविलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई। वहीं पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर और उप नगर आयुक्त रुद्रपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।