Uttarakhand Newsदेहरादून

सीएम धामी के हाथ मे लगी चोट , उसके बावजूद भी घनसाली दौरे पर हुए रवाना,,

देहरादून:  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्रिकेट मैच के चलते हाथ मे फ्रैक्चर हो गया है सीएम के हाथ में प्लास्टर लगाया गया है लेकिन आराम करने की जगह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घनसाली उड़ चले हैं जहां पर कार्यक्रमों में सीएम को शामिल होना है साहब चोट से ज्यादा मुख्यमंत्री को प्रदेश की विकास की चिंता है।

कल राजधानी देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पर सीएम इलेवन और बीजेपी युवा मोर्चा इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में मुख्यमंत्री इलेवन की टीम विजयी रही। सीएम पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री-इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। इस दौरान सीएम धामी ने मैच विनिंग पारी खेली। लेकिन खेलते समय सीएम धामी की उंगली में चोट लग गई थी। आज मुख्यमंत्री चोट को दिखाने दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में प्लास्टर किया।

आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक दून हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान वहां पर चल रहे निर्माण के निरीक्षण के अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत की। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम धामी ने कल (21 दिसंबर को) क्रिकेट मैच खेला था। उस मैच में सीएम धामी के हाथ में चोट लग गई थी। मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों को वो चोट भी दिखाई, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीएम धामी की उंगली में फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर किया।

गौर हो कि बीते दिन देहरादून में सीएम इलेवन और BJYM के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेल गया। इस मैच में भाजयुमो ने टॉस जीतकर सीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। सीएम इलेवन की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीआईजी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ओपनिंग करने उतरे। सीएम धामी की टीम ने युवा मोर्चा को 50 रन बनाने का लक्ष्य दिया, जिसे युवा मोर्चा की टीम बनाने में असफल रही। सीएम धामी की टीम चार रनों से विजयी हुई. मैच के बाद सीएम ने कहा, आज मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। सभी ने बड़े उत्साह के साथ मैच का आनंद लिया. हालांकि, खेल के दौरान सीएम धामी को चोट भी लग गई। चोट लगने के बावजूद सीएम धामी नाबाद रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने दो चौकों की मदद से नाबाद 14 रन बनाए थे।

पहली पारी की समाप्ति के बाद सीएम धामी की टीम ने तेजस्वी सूर्या इलेवन की टीम को 50 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, पारी के अंत में सीएम धामी हल्के चोटिल भी हो गए लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं लगी। 7-7 ओवर के इस मैच में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गेंदबाजी का क्रम संभाला। उन्होंने पहले ही ओवर में डीआईजी खंडूरी को आउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *