उत्तराखंडदेहरादून

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु हरिद्वार का न करें रुख-डीजी!अर्जुन सिंह भंडारी

देहरादून-: (अर्जुनसिंह भंडारी) तकरीबन 20 साल बाद सोमवती अमावस्या का शुभ लगन बन रहा है जिसके चलते हर साल की तरह देश में अनलॉक 2 में देश भर के हज़ारों- लाखों श्रद्धालु इस दिन भी हरकी पैड़ी में मा गंगा में डुबकी लगाने को आतुर थे,परंतु उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में अचानक से हुए उछाल के चलते इन सभी श्रद्धालुओं की मंशा पर ग्रहण लग गया है जिसके चलते इस बार हरकी पैड़ी में कोई भी श्रद्धालु कल रविवार व सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा में स्नान नही कर पायेगा,जिसको लेकर आज पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून अशोक कुमार द्वारा पत्रकार वार्ता में आम जनता को स्नान पाबंदी से संबंधित जानकारी दी गयी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते 2 हफ्ते पहले कोरोना के मामलों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गयी थी,परंतु राज्य सरकार की यह खुशी ज़्यादा दिन न टिक सकी और बीते दो हफ्ते में ही प्रदेश में एक ही दिन में औसतन 50 से60 मामले शासन-प्रशासन के सामने आ रहे है,जिसमे उधमसिंह नगर,हरिद्वार,नैनीताल व देहरादून में हर दिन मामले मिल रहे है। राज्य में अचानक कोरोना संक्रमितों के मिलने से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विचार विमर्श कर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगती सभी सीमाओं को फिलहाल तक हर हफ्ते के शनिवार व रविवार को बन्द करने के आदेश दिए है व साथ ही हरिद्वार,देहरादून,नैनीताल व उधमसिंह नगर को जरूरी सेवाओं व सामान की खरीद फिरौत के साथ छूट देते हुए इन जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए है।

कोरोना मामलों के बढ़ने के चलते हरिद्वार प्रशासन द्वारा इस बार सोमवती अमावस्या को गंगा घाट पर आयोजित होने वाले सामूहिक श्रद्धालु स्नान को उमड़ने वाली भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिग की अवेहलना व संक्रमण के खतरे को कम करने के चलते इस बार इस बार सोमवती स्नान को स्थगित कर दिया है। *पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून अशोक कुमार ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि सोमवती स्नान में हर साल जहां 40-50 लाख श्रद्धालु हर साल हरिद्वार का रुख करते है,इन साल कोविड-19 के चलते हरिद्वार प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी है क्योंकि भीड़ होने से निश्चिन्त तौर पर सोशल डिस्टेंसिनग की अवेहलना होगी जिससे किसी भी एक के संक्रमित होने से अन्य लोगों में संक्रमण की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वो देश भर के सभी श्रद्धालुओं खास तौर पर जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात के श्रद्धालुओं से अपील करते है कि इस बार पवित्र स्नान के लिए हरिद्वार का रुख न करे,व अपने लोगों को भी इससे अवगत कराये जिससे उन्हें हरिद्वार आने के दौरान असुविधा न हो। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को इस वर्ष अपने शहर व जिले की पवित्र नदियों में ही स्नान करने की अपील की है।*
सनद रहे कि इससे पूर्व भी उत्तराखंड सरकार इस वर्ष सभी कावंड़ियों को भी पवित्र गंगा से जल भर शिव मंदिरों की ओर रुख करने को लेकर सभी कावड़ यात्रा पर पाबंदी लगा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *