Uncategorized

*डीजीपी उत्तराखंड जोशीमठ में स्वयं संभाली जा रही पुलिस की कमान* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

आज जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में अचानक आयी आपदा के चलते हुई भारी तबाही व जान माल के नुकसान पर घटना के तुरंत बाद से ही राहत कार्यों में जुटी एसडीआरएफ टीम द्वारा अभी तक 25 लोगों की जान बचाई है जिसमे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा स्वयं दोपहर से ही जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र में पुलिस द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की कमान संभाली हुई है व बचाव कार्यों पर लगातार नज़र रखी हुई है।

गौरतलब है कि आज सुबह जनपद चमोली के तपोवन क्षेत्र के समीप स्थित नंदा देवी पर्वत श्रृंखला के एक ग्लेशियर द्वारा टूटकर गिरने से तपोवन से गुजरने वाली धौलीगंगा में अचानक भारी मलबा व पानी का तेज बहाव आ गया जिसके पश्चात कुछ ही देर में तपोवन स्थित ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बांध भी तेज जल प्रभाव के चलते टूट गया व उस बांध में काम कर रहे सभी मजदूर सुरंग में घुसे भारी मलबे के चलते सुरंग में ही फंस गए। चमोली में अचानक आयी इस आपदा के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया था। वहीं अपनी तीन दिवसीय कुमाऊं क्षेत्र दौरे पर चल रहे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा तुरंत अपना दौरा रद्द करते हुए जोशीमठ पहुँचा गया व स्वयं अपने निर्देशन में एसडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों का जायज़ा लेते हुए लगातर घटना स्थल पर बने हुए है। उनके द्वारा चमोली के अतिरिक्त श्रीनगर,हरिद्वार व ऋषिकेश में भी हालातों को सामान्य बनाने को लगातार पुलिस कप्तानों से संपर्क साधे हुए है।

खबर लिखे जाने तक पुलिस महानिदेशक घटनास्थल पर लगातार एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों पर नज़र बनाये हुए है। उन्होंने बताया कि उनकी एसडीआरएफ द्वारा लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है जिसमे उनके द्वारा एसडीआरएफ की टीमों को श्रीनगर क्षेत्र तक अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि एसडीआरएफ द्वारा अभी तक पाँच मृत लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है व अभी भी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल में है कल भी एसडीआरएफ द्वारा इस राहत कार्य को चलाये जाने की बात कही है।

वहीं जोशीमठ में दोपहर से ही राहत कार्यों में लगी एसडीआरएफ के
कमांडेंट नवनीत भुल्लर स्वयं अपनी टीम के साथ दोपहर से ही सुरंग मे चल रहे बचाव कार्यों में लगे हुए है जिसके उनके द्वारा अभी तक 25 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया है जिसमे 12 लोग तपोवन तो 12 लोग रैणी गांव से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *