दुःखद सूचना; पौड़ी गढ़वाल सतपुली के उत्तराखंड पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक बलवंत सिंह की आराघर पर चेंकिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत।
देहरादून-: कल दिनाँक 07/02/21 को थाना डालनवाला पर नियुक्त उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, टी-जंक्शन आराघर पर अन्य कर्मचारी के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गये , जिन्हें साथ चेंकिंग कर रहे कर्मचारियों द्वारा तत्काल सीएमआई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। डॉक्टर द्वारा उपनिरीक्षक बलवंत सिंह की मृत्यु सम्भवतः हार्टअटैक के कारण होना बताया गया, जिनका कल पोस्टमार्टम किया जायेगा। मृतक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे तथा वर्तमान में अपने परिवार के साथ ग्राम- नवादा-कोटला, थाना नेहरू कॉलोनी में निवासरत थे । अपने पीछे पत्नी व चार बेटों का परिवार है। घर पर जैसे ही इस दुखद सूचना की जानकारी मिली परिवार जन सकते में आ गए और दुःख में डूब गए। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। उनके रिश्तेदार व जानने वाले लगातार घर पर आकर परिवार जनों को ढांढस बंधाने का काम कर रहे है।