देहरादून

*गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने परेड मैदान का किया निरीक्षण* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होंने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर आज जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा आला अधिकारियों के साथ परेड मैदान का निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा तैयारियों में तेज़ी लाने को अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इस वर्ष 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की तरह राजधानी देहरादून के परेड मैदान में राज्यपाल द्वारा राज्य के राजनेताओ व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया जाना है हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार परेड मैदान में होने वाली झाकियां व रैतिक परेड को सीमित गणमान्यों व दर्शकों के बीच ही सम्पन्न कराया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव व एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा एसडीएम शासन गोपाल राम बिनवाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के साथ मंच का औचित्य निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा कार्यक्रम के अथितियों के बैठने के स्थान सहित ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण कर अधूरे कार्यों में तेज़ी लाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के संबंध में पुलिस की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण भी किया गया व लंबित कार्यों को तय सीमा के अंतर्गत पूरा करने को मौजूदा अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अतिरिक्त उनके द्वारा झांकी के लिए प्रस्तावित स्थान व झांकी के दौरान मुख्य सड़क के जाम के विषय मे पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद आर्य से भी बारीकी से बातचीत की गई। इस दौरान उनके द्वारा परेड मैदान को आने वाले व वहाँ से गुजरने वाले वाहनों के रूट प्लान को लेकर व्यवस्था संभालने को पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित भी किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बचा हुआ काम जल्द पूरा करने को निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा इससे पूर्व भी पुलिस अधिकारियों के साथ परेड मैदान का निरीक्षण किया गया था ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी डालनवाला,थानाध्यक्ष डालनवाला भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *