उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग भारतीय जनता पार्टी की जनपद स्तरीय मंडल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया: लक्ष्मण सिंह नेगी

रुद्रप्रयाग :-आज जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि मैं गणपति वेडिंग प्वाइंट में भारतीय जनता पार्टी की जनपद स्तरीय मंडल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए वर्ग गीत के साथ किया गया ।राष्ट्रीय प्रशिक्षण मंडल वर्ग में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी ने सभी का स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम कार्यशाला का प्रारंभ किया गया ।

वहीं जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल जी ने बिंदुसार प्रशिक्षण की जानकारी दी। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार जी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण मंडल वर्ग हेतु प्रस्तुत विषय नंबर (1 )-2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व ,नंबर (02 )- पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न नंबर (3 ) -सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प , नंबर( 4 )-आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा ,नंबर( 5) – हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका , नंबर (6)- सोशल मीडिया का उपयोग, नंबर (7)- व्यक्तिगत विकास , नंबर (8)- हमारा विचार परिवार , नंबर (9)- भाजपा का इतिहास एवं विकास , नंबर (10 )-प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां / राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका कुल 10 विषयों पर विस्तृत जानकारी के साथ-साथ 16 बिंदुसार मंडल प्रशिक्षण वर्गों के लिए करणीय और अकरणीय बातों के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गई । इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दोनों विधानसभा में पालको के नेतृत्व में मंडलों में होने वाले प्रशिक्षण कार्यशाला में विधिवत रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिस में मंडल के पदाधिकारी एवं भाजपा के उस मंडल में पढ़ने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित रहेंगे । वही प्रशिक्षण सह संयोजक राज्यमंत्री श्री बीरेन्द्र बिष्ट जी द्वारा कार्यक्रम का वर्ग लेकर केंद्र एवं राज्य की जनपयोगी योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए कहा योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को दी जानी है जिससे बूथ कार्यकर्ताओ द्वारा राज्य की जनहित की लाभकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल सके।तथा वह भी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश संगठन द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग से प्रदेश संगठन में विशेष आमंत्रित सदस्य ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, तथा जिले में मोर्चो के जिला अध्यक्षों के साथ साथ सरकार द्वारा नामित नगर पंचायतों / नगर पालिका में नामित सभासद भाजपा के समर्थित कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री भाष्कर नैथानी , पूर्व प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने की । तथा संचालन जिला महामंत्री श्री विक्रम कंडारी एवं अनूप सेमवाल जी ने की ।मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री बद्री केदार मंदिर समिति मोहन प्रसाद थपलियाल , भाजपा के वरिष्ठ विजय कापरवान, दिनेश बगवाड़ी , चंडी प्रसाद भट्ट ,पूर्व विधायक आशा नौटियाल ,महाबीर पवार , शकुंतला जगवान सरला खंडूरी ,जयंती प्रसाद कुर्वांचली ,सुंदर सिंह रावत, भगत कोटवाल, देव प्रकाश सेमवाल , वेद प्रकाश जमलोकी , दरमियान जखवाल, त्रिलोक सिंह रावत ,सविता भंडारी , विजयलक्ष्मी पवार , कुँवरी बर्त्वाल, चंद्रशेखर बेंजवाल, रमेश बेंजवाल, गजेंद्र चौधरी ,भूपेंद्र भंडारी , विकास डिमरी , ओमप्रकाश प्रकाश बहुगुणा, सतेन्द्र बर्त्वाल,बुद्धिबल्लव थपलियाल , पंकज कपरवान आदि सभी जिला पदाधिकारी , सभी मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री, सभी विधानसभा पालक, सभी जिला प्रशिक्षण टोली चयनित विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख आदि सभी अपेक्षित पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *