जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के अंतर्गत जनपद में रेपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है

Spread the love

देहरादून दिनांक 21 अप्रैल 2020  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु शहर में चिन्हित किये गये हाॅट स्पाॅट क्षेत्र भगत सिंह कालोनी, कारगीग्रान्ट, लक्खीबाग तथा डोईवाला क्षेत्र में केशवपुरी बस्ती, झबरावाला जो कि पूर्व में घोषित हाॅट स्पाट है, इसके अतिरिक्त आजाद काॅलोनी हाॅट स्पाट चिन्हित करते हुए लाॅक डाउन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जो नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हुए हैं वह पहले से ही क्वारेंटाइन थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में रेपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है, जिससे व्यापक स्तर पर टेस्ट किये जा सकेंगे। जनपद में जो व्यक्ति क्वारेंटाइन हैं उनका यह टेस्ट प्राथमिकता से कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, वेस्ट वाॅरियर संस्था, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन, बेबी मायरा सिंघल फैमिली, महादेव एसोसिएट्स, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, एल्थम बैकरी द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5620  व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 900, थाना पटेलनगर में 700, चैकी इन्दिरा नगर में 200, धारा चैकी में 400, नगर निगम में 250, थाना रायपुर में 400, चैकी पटेलनगर में 200, नवादा में 54, चैकी बाईपास में 150, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, गोविन्दगढ में 70, चन्द्रबनी में 120, चैयला में 80, गौतमकुण्ड में 50, ट्रास्पोर्टनगर में 200, चैकी आईएसबीटी में 250, चमन विहार में 50, जीएमएस रोड में 60, कांवली बस्ती में 100, नत्थनपुर में 100, भोजन के पैकेट वितरित किया गये। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री गगन दीप सहस्त्रधारा रोड द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट तथा 50 भोजन के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार श्री हरपाल सिंह सेठी रेसकोर्स देहरादून द्वारा 200 ओ.एच.पी शिल्ड मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1906 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी तहसील सदर में 06, थाना नेहरू कालोनी में 750, थाना कैन्ट में 250, थाना प्रेमनगर में 50, थाना रायपुर में 150,  थाना पटेलनगर में 350, कोतवाली दून में 350, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्थान रोशनी जन सेवा संस्था डी.एल. रोड, ग्लोबल गाॅडमदर फांउडेशन पिनैकल रेजीडेंसी राजपुर रोड, सिद्धार्थ गु्रप आॅफ इंस्टिट्यूशन्स पटेलनगर देहरादून के किचन का निरीक्षण किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 2701 निराश्रित पशुओं जिसमें 2060 श्वान, 598 गौवंश एवं 43 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 33 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 12, राशन हेतु 15 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद के देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 61.39 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 32, लक्खीबाग में 08, कारगीग्रान्ट में 22, तथा आजाद कालोनी में 15 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 655, लक्खीबाग क्षेत्र में 615 एवं कारगीग्रान्ट में 652 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन तथा आजाद कालोनी में 2 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1085 ली0 दूध विक्रय किया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2279 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। केशवपुरी बस्ती डोईवाला में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा इसी क्रम मे कल 22 अपै्रल को मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी निकट आईएसबीटी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु विभिन्न विभगों एवं संस्थानों के 208 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें राहत शिविर केशरवाला के 46, द्वारा क्षेत्र में 133 श्रमिकों, तथा फे्रश मोस्ट सुपर स्टोर, जाखन राजपुर के 29 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 11 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 980 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री हरभजन सिंह,
जोनल इंचार्ज, मसूरी जोन संत निरंकारी मण्डल, देहरादून ,
लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री वरूण चैधरी,(आई.ए.एस)
उप जिलाधिकारी मसूरी, देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में मसूरी क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं राहत सामग्री वितरण कार्यों का कुशल नेतृत्व कर सम्पादित करवा रहे हैं।
—0—-
देहरादून दिनांक 21  अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 98875 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance  ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 252 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 08 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 44 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 72 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें समस्त सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 24 है जिनमें 11 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 18 राहत शिविरों (Relief Camps    ) में ठहरे 480 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors     ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 28 श्रमिकों जिन्हे होटल सनराईज, नटराज चैक ऋषिकेश में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 144 एन-95 मास्क, 3120 ट्रिपल लेयर मास्क, 57 पी.पी.ई किट, 75 वी.टी.एम वाईल तथा 230 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।

कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 193 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://www.hooksportsbar.com/

https://www.voteyesforestpreserves.org/

sbobet mobile

slot pulsa

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-deposit-gopay/

https://www.yg-moto.com/wp-includes/sbobet/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-content/slot777/

https://www.pacificsafemfg.com/wp-includes/slot777/

https://www.anticaukuleleria.com/slot-myanmar/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-bonus-new-member/

https://slot-pulsa.albedonekretnine.hr/

https://slot-bonus.zapatapremium.com.br/

https://idn-poker.zapatapremium.com.br/

https://sbobet.albedonekretnine.hr/

https://mahjong-ways.zapatapremium.com.br/

https://slot777.zapatapremium.com.br/

https://www.entrealgodones.es/wp-includes/slot-pulsa/

https://slot88.zapatapremium.com.br/

https://slot-pulsa.zapatapremium.com.br/

https://slot777.jikuangola.org/

https://slot777.nwbc.com.au/

https://fan.iitb.ac.in/slot-pulsa/

nexus slot

Sbobet88

slot777

slot bonus

slot server thailand

slot bonus

idn poker

sbobet88

slot gacor

sbobet88

slot bonus

sbobet88

slot myanmar

slot thailand

slot kamboja

slot bonus new member

sbobet88

bonus new member

slot bonus

https://ratlscontracting.com/wp-includes/sweet-bonanza/

https://quickdaan.com/wp-includes/slot-thailand/

https://summervoyages.com/wp-includes/slot-thailand/

https://showersealed.com.au/wp-includes/joker123/

https://www.voltajbattery.ir/wp-content/sbobet88/

idn poker/

joker123

bonus new member

sbobet

https://www.handwerksform.de/wp-includes/slot777/

https://www.nikeartfoundation.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

slot bonus new member

cmd368

saba sport

slot bonus

slot resmi 88

slot bonus new member

slot bonus new member

https://www.bestsofareview.com/wp-content/sbobet88/

sbobet88

Ubobet

sbobet

bonus new member

rtp slot

slot joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

sbobet

slot kamboja

nexus slot

slot deposit 10 ribu

slot777

sbobet

big bass crash slot

big bass crash slot

big bass crash slot

spaceman slot

big bass crash

big bass crash

big bass crash

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

wishdom of athena

spaceman

spaceman

slot bonanza

slot bonanza

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush