जिलाधिकारी वन्दना चौहान ने पर्यटक गाँव सारी से देवरिया ताल तक पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को सारी – देवरिया ताल पैदल ट्रैक को और खूबसूरत बनाने के निर्देश दिये।
ऊखीमठ! जिला अधिकारी वन्दना चौहान ने पर्यटक गाँव सारी से देवरिया ताल तक पैदल चलकर पैदल मार्ग व देवरिया ताल का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को सारी – देवरिया ताल पैदल ट्रैक को और खूबसूरत बनाने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने सारी गाँव में आयोजित जनता दरबार में जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि सारी – देवरिया ताल पैदल ट्रैक को ग्राम संगठन के माध्यम से विकसित कर गाँव की गरीब, असहाय व विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा!
जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजना से हर गांव की तकदीर व तस्वीर एक साथ सुधर सकती है मगर हर कार्य करने के लिए जनमानस सामूहिक सहभागिता होनी चाहिए! उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व योग दिवस पर देवरिया ताल में जिला स्तरीय योग बनाया जायेगा!
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत छतों से बरसाती पानी का संरक्षण कर बागवानी व मत्स्य पालन व्यवसाय अपना कर स्वरोजगार की दिशा में सराहनीय पहल हो सकती है! कहा कि आई एम ए माण्डल तहत गाँव में उधान, पशुपालन, बागवानी को बढ़ावा देकर गाँव को विकसित किया जाना है! पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि ग्राम संगठन के माध्यम से हर ग्रामीण के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे!
जनता दरबार में ग्रामीणों ने पटाली – सारी पेयजल योजना पर गर्मियों में पेयजल संकट की शिकायत की जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष पेयजल योजना का मूल स्रोत बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था! प्रधान मनोरमा देवी ने सारी गाँव में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की! तथा गाँव की वृद्ध, विकलांग, विधवा पेन्शन को बैक के बजाय डाकघर से देने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण के माध्यम से शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया!
ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में 53 नौनिहालों के पठन – पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित होने तथा विधालय में मध्याह्न भोजन पकाने के लिए रसोई गैस न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयो में विधिवत पठन – पाठन शुरू होने पर दोनों समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया! ग्रामीणों ने वनकरणी तोको में 150 नाली भूमि पर घेरवाड करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द मैठाणी को मनरेगा के अन्तर्गत आकणन तैयार करने के निर्देश दिये जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सारी गाँव में 189 जांब कार्ड है तथा वर्तमान समय में 118 जांब कार्ड पर मनरेगा की योजनाये प्रगति पर है!
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह रावत ने विगत वर्ष ताला तोक में एक करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से बने चैकडेमो के गुणवत्ता के अभाव में क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की! जिस पर जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली! इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश सरियाल,पूर्व सदस्य जसवीर नेगी, भगत सिंह नेगी, गजपाल भटट्, दिल्ली सिंह नेगी, गुडडी देवी, शारदा नौटियाल, रमेश नौटियाल, सन्दीप बेजवाल, रमेश चन्द्र गोस्वामी, प्रेमा देवी, अनीता देवी, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, नायब तहसीलदार दीवान सिंह राणा, जयकृत सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार भटट्, अरूण मनुणी, बीरेंद्र भण्डारी, दिनेश प्रसाद जोशी, संजय सिंह, थानाध्यक्ष जाहगीर अल्ली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे!