*रंग ला रही दून कप्तान जोशी का “आपरेशन सत्य अभियान”,नशे के सौदागरों में मची खलबली*
*कोतवाली पटेल नगर, जनपद देहरादून*
*”ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत कोतवाली पटेल नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*1085 अवैध नशे की कैप्सूल के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार*
*उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी *पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय* व *पुलिस अधीक्षक नगर * के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी सदर * के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री* करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में *उ0नि0 सुरेश कुमार चौकी आईएसबीटी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र खुशउद्दीन निवासी तुम तो वाला रोड में हूं वाला माफी थाना पटेल नगर को शहीद स्मारक से हरभज वाला रोड मार्ग से अवैध 1085 अवैध नशे की कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/22 NDPS act के अंतर्गत अभियोग* पंजीकृत किया गया,
अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
. *दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र खुश मुद्दीन निवासी तुमतोवाला रोड मेहूवाला माफी थाना पटेल नगर उम्र 38 वर्ष जनपद देहरादून* ।
*बरामदगी*
1. अवैध 1085 नशीले कैप्सूल
===============
कोतवाली कैंट चौकी बिंदाल
*”ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत पुलिस कार्यवाही में 100 पव्वे देशी शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार*
*पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान *पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय* व *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी मसूरी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *चौकी प्रभारी बिन्दाल* द्वारा चौकी क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री* करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!
*इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05-10-2020 को दौराने गस्त / चैकिंग प्रकाश नगर जाने वाला मार्ग तिराहा बिंदाल के पास से* से अभियुक्त गोपी चौहान को वाहन एक्टिवा UK07 AX 5019 से परिवहन करते हुए अवैध 100 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध चौकी बिंदाल पर धारा 60 /72 Ex. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
गोपी चौहान पुत्र स्व. गजराज चौहान निवासी c/o मनोज शिव मंदिर धर्मपुर चौक खान वाली गली धर्मपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून, उम्र – 35 वर्ष
*बरामदगी*
===============
1. अवैध देशी शराब के 100 पव्वे देशी शराब जाफरान
*”ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु चौकी बिंदाल कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा आज की तिथि मे नशा करने वाले व्यक्तियो द्वारा प्रयोग किये जा रहे एकांन्त स्थानो खंण्डहरो तथा कालोनियों से सटे क्षेत्र मे बने अड्डो को तलाश कर व्यक्तियों को तस्दीक किया गया साथ ही बिंदाल नदी बस्ती क्षेत्र मे लाउडस्पीकर के माध्य्म से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है*
आपरेशन सत्य*
जनपद में युवाओ के बीच बढती नशे की प्रवृति को रोकने तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड कर नशे के कारोबार पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में दिनांक 1/10/20 से 01 माह का विशेष अभियान *ऑपरेशन सत्य* चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड, आम जनमानस को नशे के कुप्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ नशे की गिरफ्त में आये युवकों/व्यक्तियों कि थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सीय परामर्श अथवा काउंसिल की आवश्यकता है तो उनकी चिकित्सकों के माध्यम से भी काउंसलिंग करवाई जा रहे हैं।
*आपरेशन सत्य के अन्तर्गत आज दिनांक 05/10/20 को की गयी कार्यावाही का विवरण निम्नवत है-*
*1- थाना पटेलनगर*
*बरामदगी*
*एन0डी0पी0एस* – 1085 नशीले कैप्सूल
*गिरफतार अभियुक्त -* 01
*2- थाना प्रेमनगर*
*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम* – 153 पव्वे देसी शराब
*गिरफतार अभियुक्त -* 03
*3- थाना कैंट -*
*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम* – 100 पव्वे देसी शराब
*गिरफतार अभियुक्त* -01
*4- थाना रायपुर-*
*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम – 72 पव्वे देसी शराब
*गिरफतार अभियुक्त -01
5- थाना विकासनगर
बरामदगी
एन0डी0पी0एस0 10 ग्राम स्मेक
गिरफतार अभियुक्त 01
6- थाना सहसपुर-
बरामदगी
आबकारी अधिनियम05 लीटर कच्ची शराब
गिरफतार अभियुक्त – 01
थाना बसंत विहार, देहरादून*
…………………………………………….
ऑपरेशन सत्य के दौरान नशे के आदी 04 नवयुवको की परिजनों के समक्ष थाने पर सफल काउन्सलिंग कराई गई
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के कारोबार में प्रभावी अंकुश लगाने तथा नशे के दलदल में फंस रहे नवयुवकों को उसके दलदल से बाहर निकालने के लिए “ऑपरेशन सत्य” चलाया जा रहा है।
जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उक्त अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक महिला द्वारा थाने पर आकर जानकारी दी गई कि वह एक विधवा महिला है तथा उनका बड़ा पुत्र, जिस पर परिवार की समस्त जिम्मदारिया है, वह नशे के दलदल में बुरी तरह फंसा हुआ है तथा उनके द्वारा अपने पुत्र को इससे बाहर निकालने के लिए पुलिस की सहायता की मांग की गई। पुलिस द्वारा उक्त नवयुवक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नवयुवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ नशे का आदी हो चुका है, जिस पर पुलिस द्वारा अन्य तीन युवकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें इस संबंध में जानकारी दी गई तथा नशे के आदी 04 नवयुवकों की काउन्सलिंग विगत कुछ दिनों से थाना बसंत विहार पर उनके परिजनो के समक्ष कराई गई । *नशे के आदी उक्त युवकों मे 01 युवक MBBS का छात्र है तथा 02 युवक होटल मेनेजमेन्ट की पढाई पूरी कर चुके है।* चारों युवकों द्वारा बताया गया कि शुरुआती दिनों में उन्हें नशा छोड़ने में काफी दिक्कत हुई पर अब उन्हें बेहतर महसूस हो रहा है तथा वो धीरे धीरे नशे के इस दलदल से बाहर आने के लिए प्रतिबद्ध हो रहे हैं।
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 05 अक्टूबर 2020*
पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा चलाए जा रहे अभियान, “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनाने के दृष्टिगत बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लगातार किया जा रहा है जागरूक
*************************
वर्तमान समय में अवैध नशा (चरस गांजा अफीम आदि) तस्करों व नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा एक अभियान “ऑपरेशन सत्य” चलाया जा रहा है।
जिसको सफल बनाने हेतु नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर
ऋषिकेश की आम जनता व नवयुवकों को “ऑपरेशन सत्य” के विषय में जागरूक करने हेतु बैनर, लाउडस्पीकर पुलिस कर्मचारी व बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों की सहायता से गोष्ठी कर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
“ऑपरेशन सत्य” के प्रचार प्रसार हेतु
चौकी आईडीपीएल द्वारा
कृष्णा नगर कॉलोनी में स्थानीय नवयुवक ओवर लोगों के साथ गोष्टी कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों, प्रभाव, आदि के विषय में जानकारियां दी गई एवं नशे से दूर रहकर नशा करने वालों के विषय में जानकारी देने हेतु बीट अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के मोबाइल नंबर दिए गए।