देहरादून विकासनगर में 08 वर्षीय बालिका घर का रास्ता भूल जाने से बालिका ने रातभर जंगल मे अकेले काटी किसी तरह सुबह पास के गांव पहुंची।
*गुमशुदा बालिका को 10 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया*
दिनांक 04-10-2020 को रात्रि समय लगभग 11:00 बजे एक व्यक्ति ने थाना हाजा को सूचना दी कि आज दोपहर 15:00 बजे के लगभग मेरी रिश्तेदार 08 वर्षीय लडकी घर से अपनी बुआ के साथ कथियान बाजार गयी थी तथा वहॉ से वापस घर जाने को कहा जो घर नही पहुंची काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है। घटना की गंभीरता एवं किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत *उप महानिरीक्षक/वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।* सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिक बालिका की तलाश हेतु *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय* के दिशा निर्देशन में 2 टीम का गठन किया गया जिन्हें तत्काल रात्रि में ही उत्तरकाशी व हिमाचल बार्डर कुडडू क्षेत्र में गुमशुदा नाबालिक बालिका की तलाश हेतू रवाना किया गया| फोन के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचना प्रसारित की गई तथा व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनता के मध्य गुमशुदगी संबंधित संदेश प्रचारित प्रसारित किया गया| रात्रि मे त्यूनी बाजार के सभी होटलो व आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग की गयी। जिसके पश्चात आज दिनांक 05-10-2020 को सुबह लगभग 8:00 बजे गुमशुदा नाबालिक लड़की घर का रास्ता भटक गयी थी, जो पूरी रात जंगल मे अकेले काटी व सुबह पडोस के गॉव मे मिली, जिसे परिजनो द्धारा सकुशल घर ले गये व जनता द्धारा पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई की प्रशंसा की गई तथा पुलिस का धन्यवाद किया गया|