Friday, November 8, 2024
देहरादून

डॉ NS बिष्ट बोले, जीवन के प्रति एक सकारात्मक नजरिया देती है साल 2021 की कैंसर की थीम…’आई एम एंड आई विल’

 

डॉ NS बिष्ट बोले, जल्द पहचान से जीत सकते हैं कैंसर रोगी

-विश्व कैंसर डे पर कोरोनेशन अस्पताल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

-मरीजों की कैंसर को लेकर जांच, परामर्श के साथ दिया जागरूकता का संदेश

 

देहरादून । इस वर्ष कैंसर जागरूकता अभियान की थीम “आई एम एंड आई विल” है। यानि मैं हूं और मैं रहूंगा। यह थीम जीवन के प्रति एक सकारात्मक नजरिया देती है। थीम यह प्रचारित करती है कि किसी व्यक्ति के कार्य से कैसे प्रभावी हो सकते हैं।

विश्व कैंसर डे हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के जरिए दुनियाभर के लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक किया जाता है। दुनिया की सभी जानलेवा बीमारियों में कैंसर सबसे खतरनाक है क्योंकि कई बार इसके लक्षणों का पता ही नहीं चलता है। जब इस बिमारी के होने का खुलासा होता है, तब तक काफी देर हो चुकी है और कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका होता है। कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और घातक बीमारी के बारे में कलंक को कम करना है जो वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बना हुआ है। भारतीय आबादी को प्रभावित करने वाले शीर्ष कैंसर फेफड़े, स्तन, ग्रीवा, सिर और गर्दन और कोलोरेक्टल कैंसर (सीआरसी) हैं। इसलिए प्रत्येक प्रकार के कैंसर को समझना महत्वपूर्ण है और यह शरीर को कैसे प्रभावित करता है।

देहरादून के कोरोनेशन जिला अस्पताल में आज विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाॅफ और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा गणमान्य लोगो और आम जनता ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने शरीर में कैंसर फैलने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दी।

कार्यक्रम के संचालक बरिष्ठ फिजिशियन डाॅ नंदन सिंह बिष्ट ने शरीर में कैंसर होने के कारण बताने के साथ कहा कि डाइट में सुधार और कर बदला करके कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ा जा सकता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि कैंसर के मरीजों को जंग जीतने में साथ दें उनके साथ भेदभाव न करें।

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ NS बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक क्रिया कैंसर से लडऩे के लिए मायने रखती है। यह वर्ष सहयोग और सामूहिक कार्यवाही की हमारी स्थायी शक्ति की याद दिलाता है। जब हम एक साथ आने का विकल्प चुनते हैं, तो हम वह हासिल कर सकते हैं, जिसकी हम इच्छा करते हैं। यानि कैंसर के बिना एक स्वस्थ, उज्जवल दुनिया। ऐसे में आपके आसपास भी कोई ऐसा व्यक्ति है, जो कैंसर से लड़ाई लड़ रहा है, तो आप छोटे-छोटे प्रयास करके उसके जीवन में रंग भरकर एक मुस्कान ला सकते हैं। डॉ बिष्ट ने कहा कैंसर कोई आम बीमारी नहीं है, बल्कि ये एक गंभीर बीमारी है। कई लोग इससे जंग जीत जाते हैं, तो कई लोग जिंदगी की रेस में हार भी जाते हैं। जागरूकता से हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *