Thursday, October 3, 2024
Latest:
कोरोनादेहरादूनस्वास्थ्य

डॉ सबा ने पुलिस के लिए लिखी ‘हमारी पुलिस हमारा गुरुर’ को स्मृति स्वरूप पुलिस उपमहारिक्षक को किया भेंट अर्जुन सिंह भंडारी

देहरादून-: दो कोरोना वारियर,एक वर्दी के फर्ज का पहरेदार तो एक जिंदगी को बचाने के फर्ज का पहरेदार।शहर सुरक्षा में पुलिस व्यवस्था की बागडोर संभालने वाले पुलिस उपमहानिरक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी व उनके जैसे कई पुलिस कर्मियों के लगातार प्रयासों से शहर वासियों को उनके द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा से प्रेरित होकर जहां कैलाश अस्पताल की सीएमओ हेड ऑफ इमरजेंसी विभाग,डॉ सबा खान ने पुलिस के लिए ‘हमारी पुलिस हमारा गुरुर’ शीर्षक से एक कविता लिखी थी,आज उनके द्वारा स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको यह कविता एक फ्रेम में संजोकर स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें भेंट कर उनके द्वारा सम्पूर्ण कोरोना काल में उनके कुशल नेतृत्व के चलते आम जनमानस की रक्षा करने को आभार प्रकट किया।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको इस भेंट के लिए धन्यवाद दिया गया।
आपको बता दे यह वहीं डॉ सबा खान है जिन्होंने सम्पूर्ण कोरोना काल में आम जनमानस की रक्षा को तत्पर रहने के साथ ही कोरोना से जंग में खाकी की सुरक्षा को महत्व देते हुए शहर में अपनी टीम के साथ हर पुलिस कर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *