नई दिल्ली

ख़ौफनाक,,”” कारोबारी ने बड़े शातिर ढंग से सास, पत्नी व शाली को जहर देकर मार डाला,

नई दिल्ली-: दिल्ली के कारोबारी वरुण ने अपनी पत्नी और उनके परिवार को खाने में जहर मिलाकर दे दिया था. जिससे उसकी साली और सास की मौत हो गई थी. अब उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. आरोपी की पत्नी दिव्या दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में पिछले 40 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी. हालांकि पुलिस ने इस खौफनाक साजिश के मास्टरमाइंड वरुण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

होमियपैथी दवाओं के निर्माता देवेंद्र मोहन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वो इंद्रपुरी में रहते हैं और उनकी फैक्ट्री भी दिल्ली में है. थैलियम के चलते उनकी बेटी प्रियंका शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा की मौत हो चुकी है, अब उनकी बड़ी बेटी दिव्या भी इस दुनिया को अलविदा कह गई. थैलियम जहर की शिकार दिव्या 40 दिन से कोमा में थी.

देवेंद्र ने बताया कि उनके दामाद ने अपनी पत्नी समेत उनके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी.

दिल्ली पुलिस ने करीब 15 दिन पहले एक वरुण अरोड़ा नाम के शख्स को अपनी ससुराल वालों को जहर देकर मारने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वरुण पर आरोप था कि उसने मछली में थैलियम जहर मिलाकर अपने ससुराल के सभी सदस्यों को खिला दिया था. जिससे आरोपी वरुण की साली और सास की मौत पहले ही हो चुकी थी. जबकि उसकी पत्नी दिव्या ने इलाज के दौरान 8 अप्रैल की देर रात दम तोड़ दिया.

मृतका के पिता देवेंद्र मोहन शर्मा के मुताबिक वरुण ससुराल में बहुत कम आता था. लेकिन 31 जनवरी को वो करीब 3 बजे खुद मछली बनाकर लाया था. उसने कहा कि वो बहुत अच्छी मछली बनाता है. उसने सबको मछली खाने के लिए कहा था, लेकिन खुद नहीं खाई. फिर दूध का बहाना बनाकर उसने अपने दोनों छोटे बच्चों को भी मछली नहीं दी थी.

पुलिस के मुताबिक वरुण जब अपनी ससुराल पहुंचा था, तो वहां उसकी सास अनिता और ससुर देवेंद्र मोहन शर्मा थे. पहले उसने दोनों को मछली खिलाई थी. फिर अपनी पत्नी दिव्या को खिलाई. इसके बाद वो अपनी साली प्रियंका का इंतज़ार करता रहा. प्रियंका उस दिन अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी. जब शाम को करीब 5 बजे प्रियंका लौटकर वापस आई तो वरुण ने करीब सात बजे प्रियंका को भी जहरीली मछली खिला दी, फिर रात के 8 बजे के बाद वो वापस चला गया था. वरुण ने जबड़े में दर्द बताकर न तो खुद मछली खाई थी और ना ही अपने दोनों बच्चों को खाने दी थी.

सबसे पहले प्रियंका की तबीयत खराब हुई. चार फरवरी को उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां 15 फरवरी को उसकी मौत हो गई. फिर सास अनिता की बिगड़ी और उन्हें 4 मार्च को अस्पताल में एडमिट कराया गया. 21 मार्च को अनीता की मौत हो गई. जबकि वरुण की पत्नी दिव्या पिछले 40 दिनों से कोमा में थी. जिसने 8 अप्रैल की देर रात दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर लिया था. जिसने पूछताछ में मछली के साथ थैलियम जहर मिलाने की बात कबूल कर ली थी. पुलिस ने वरुण के घर से थैलियम की एक शीशी बरामद की. जिसमें थैलियम के ट्रेसेस भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि जब वरुण को लगा कि वो पकड़ा जा सकता है, तो उसने थोड़ा सा थैलियम पानी मे मिलाकर पी लिया था. इस वजह से उसे भी मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है. फिट होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक वरुण ने 22 हजार में थैलियम खरीदा था.

पूछताछ में वरुण ने बताया था कि ससुराल वाले उसे बात-बात पर ताने मारते थे. उसे फुकरा कहते थे. शुरू में जब बच्चे नहीं हुए थे तो भी ताना मारा करते थे. पुलिस का ये भी कहना है कि पिछले साल जब उसके पिता की मौत के बाद दिव्या प्रेग्नेंट हुई थी तो उसकी पत्नी ने अपने घरवालों से बातकर गर्भपात कर दिया था. इसी वजह से वरुण बहुत गुस्से में था. वरुण को लगता था कि उसके पिता उसके बच्चे के रूप में वापस आ रहे थे.

वरुण ने इंटरनेट पर इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के बारे में पढ़ा था. तब उसे पता चला था कि सद्दाम हुसैन थैलियम नाम के एक जहर का इस्तेमाल अपने दुश्मनों को मारने के लिए करता था. वहीं से उसे ये आइडिया मिला. और उसने अपने सास-ससुर, पत्नी और साली को खत्म करने की खतरनाक साजिश रच जाली थी.

http://dhunt.in/dX4fm?s=a&uu=0x8daf0eb92be8d908&ss=wsp
Source : “आज तक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *