Uncategorized

केदार घाटी में विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह – जगह भूस्खलन होने से कई मकान खतरे की जद में

 

ऊखीमठ!   लक्ष्मण सिंह नेगी    केदार घाटी में विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह – जगह भूधसाव होने से कई मकाने खतरे की जद में आ गयी है जिससे ग्रामीणों की रातों की नींद हराम हो गयी है।

तुंगनाथ घाटी के ताला तोक में हो रहे भूधसाव से अब 55 परिवार खतरे की जद में आ गये है! कुण्ड – चोपता, ताला – सारी मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने तथा भूधसाव होने से मोटर मार्ग पर दुपहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहनों का यातायात ठप हो गया है! कालीमठ घाटी के जाल तल्ला गाँव में भी कई स्थानों पर भूधसाव होने से पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का सम्पर्क कट गया है तथा कई मकाने खतरे की जद में आ गयी है!

जानकारी देते हुए ग्रामीण प्रदीप राणा ने बताया कि कालीमठ घाटी के जाल तल्ला गाँव के टडुवा तोक में भूधसाव होने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है तथा सात परिवार को खतरा बना हुआ है! बताया कि चण्डाख तोक में प्रकाश सिंह सहित तीन परिवारों को खतरा बना हुआ है ! उन्होंने बताया कि कुल्डिग तो मे पौराणिक जल स्रोत भूधसाव में समा गया है तथा सन्तोष सिंह की मकान को खतरा बना हुआ है तथा बेडंगा तोक में सुरेन्द्र सिंह की मकान भूधसाव होने से खतरे की जद में आ गया है!

तुंगनाथ घाटी में मूसलाधार बारिश से ग्राम पंचायत उषाडा के ताला तोक भूधसाव होने तथा ऊपरी हिस्से से मलवा आने के कारण मुकेश सिंह, बलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुवर सिंह, श्रीधर सिंह, महावीर सिंह रणवीर सिंह, गुडडू, जीतपाल सिंह, नरोत्तम सिंह, त्रिलोक सिंह प्रताप सिंह, रमेश सिंह, शिशुपाल सिंह सतवीर सिंह बृजेश सहित 55 परिवारों को खतरा बन गया है साथ ही महिपाल बजवाल के मकान के आगे का पुस्ता ढहने से भारी नुकसान हो गया है!

मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने ताला तोक का स्थलीय निरीक्षण कर भूधसाव व मलवा आने से खतरे की जद में आये मकानो की सर्वे रिर्पोट तैयार करना शुरू कर दिया है! जानकारी देते हुए प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने बताया कि कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग चार स्थानों पर मलवा आने तथा दो स्थानों पर भूधसाव होने होने से मोटर मार्ग पर दुपहिया वाहनों के अलावा सभी वाहनों का आवागमन बन्द है! बताया कि ताला – सारी मोटर पर सभी वाहनों का आवागमन बाधित है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *