वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेन्द्र असवाल जी की धर्मपत्नी के निधन से परिजनों में शोक व्याप्त,,
कोटद्वार:- पीटीआई भाषा के स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेंद्र असवाल जी की धर्मपत्नी की आज सुबह निधन हो गया है। उनकी उम्र 84 साल बताई जा रही है, उनकी धर्मपत्नी की काफी दिनों से बीमार चल रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही घर पर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया था, कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में आइसीयू में इलाज के दौरान रविवार की सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया है। उनके चार पुत्र व तीन पुत्रियां है । उनका अंतिम संस्कार कोटद्वार के मुक्ति धाम मे 25 अक्टूबर को होगा ।