*एडिफाई वर्ल्ड स्कूल ने देश के सैनिकों के लिए बनाया ‘लाल भारत माँ के’ का गाना* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र स्थित एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के संगीत शिक्षक द्वारा देश की रक्षा में अपनी जान देने वाले जवानों को समर्पित ‘लाल भारत माँ के’ का वीडियो आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से जारी किया गया।एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के संगीत शिक्षक आर व्यास द्वारा लिखे इस गीत को आकाश रसेला द्वारा संगीतबद्ध किया गया है जिसमे स्कूल की मीडिया टीम द्वारा कोरियोग्राफी की गई है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा स्कूल को इस तरह की पहल करने और बड़े पैमाने पर समुदाय के साथ इस अद्भुत गीत को साझा करने के लिए निदेशक और स्कूल के सदस्यों की सराहना की। वह वीडियो में प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रशंसा कर उन्हें अपनी कड़ी मेहनत जारी रखने और जीवन में उच्च उद्देश्य के लिए प्रोत्साहित किया।
“लाल भारत मां के ”एडिफाई द्वारा तैयार किसी भी विषय मे बनाया गया तीसरा वीडियो है।इससे पहले एडिफाई स्कूल द्वारा तैयार”नो टू प्लास्टिक” और “कोरोना को हराना है” पर बने दो अन्य वीडियो औपचारिक रूप से पिछले साल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह द्वारा जारी किये गए थे।
इस वीडियो के विमोचन के मौके पर निदेशक पंकज होलकर,प्रबंधक-प्रशासन दिगंबर पुंडीर, प्रधानाचार्य, अजय लाल स्कूल के सुनिधि चौहान, वैष्णवी सुंदरियाल, हारानश अरोरा, संस्कृति बुटोला, तथा अक्षिता बडोनी; शिक्षक – रवींद्र व्यास, रेणु केंटोरा, तूलिका जायसवाल; मीडिया टीम उपस्थित रहे।