Thursday, October 3, 2024
Latest:
देहरादूनस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण के साथ साथ डेंगू के कहर से बचने के लिए हर रविवार, 15 मिनट डेंगू पर वार का अभियान C M आवास से सुरु। 

देहरादून:-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू की दस्तक ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि प्रदेश में जनता को जागरुक करने के लिए ‘हर रविवार 15 मिनट डेंगू पर वार’ नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को सीएम आवास और आवासीय कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने गमलों,  नालियों आदि को चेक किया कि कहीं पानी तो इकट्ठा नहीं हो रखा है। जिन गमलों में पानी था, उन्हें खाली किया। मुख्यमंत्री ने पानी की टंकियों में भी देखा कि डेंगू के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने डेंगू पर वार करने के लिए आमजन से हर रविवार को 15 मिनिट का समय निकालकर घर और घर के आस पास एकत्र पानी को हटाने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ हमें डेंगू को लेकर भी बहुत सजग रहना है। साफ पानी में ही डेंगू पनपता है।  हमें डेंगू को पनपने नहीं देना है। इसके लिए अपने घर और घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दें। हम हर सप्ताह रविवार को केवल 15 मिनिट का समय निकालें और डेंगू पर वार करें। आमजन का योगदान बहुत जरूरी है। आपको मालूम होगा कि पिछले साल जिस तरीके से डेंगू ने अपना कहर बरपाया था, उसको लेकर लोगों में भारी दहशत है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक कर रही है. ताकि डेंगू  प्रदेश में अपने पैर ना पसार सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *