बच्ची के हाथ मे हल्की खरोंच आने पर बाप ने एक को मारी गोली, दूसरे के ऊपर चढ़ाई गाड़ी,मुकदमा दर्ज
बच्ची के हाथ मे हल्की खरोंच आने पर बाप ने एक को मारी गोली, दूसरे के ऊपर चढ़ाई गाड़ी,मुकदमा दर्ज
कसूर इतना कि दो भोटिया कुत्ते से बच्ची डर कर गिर गई , सिरफिरे बाप ने मामूली हल्का खरोच आने पर एक को गोली मारी दूसरे पर गाड़ी चढ़ाई,
बच्ची को आई खरोंच देखे इतना आक्रोशित हुआ पिता कि एक कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी और दूसरे को गोली मार दी…
काशीपुर, बच्ची के हाथों में आई खरोंच देखकर एक पिता आक्रोशित हुआ कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे एक कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी और दूसरे को गोली मार दी। घटना में एक कुत्ते की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायत हो गया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है। यहां पिस्तोरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर सौंप कर कहा है कि सोमवार सुबह करीब छह बजे उनके भोटिया नस्ल के दो पालतू नर एवं मादा कुत्ते घर के बाहर गेट पर टहल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह अपनी कार से आया और एक कुत्ते को गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मादा कुत्ते पर उसने अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो पीड़ित ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा घर से बाहर आया तो जितेन्द्र अपनी गाड़ी से घर पर लगे सीसीटीवी में भाग गया। पूरा घटनाक्रम भी कैद हो गया। बताया कि जितेन्द्र ने कुछ समय बाद उनके बेटे सुरजीत सिंह को फोन किया और धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट करायी तो जान से मार दूंगा, आगे की सोच कुंडा थाना निरीक्षक दिनेश सिंह फत्यल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा 428, 506 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह बताया गया है कि आरोपित की बिटिया कहीं जा रही थी। इस दौरान वह कुत्ते से डरकर भागी तो वह शायद गिर गई और और उसके हाथ में खरोंच आ गई। यह देखकर उसका पिता आग बबूला हो गए और बिना सोचे-समझे क्षणिक आवेश में आकर उसने एक कुत्ते पर गोली चला दी और एक को गाड़ी से कुचल दिया।