Uncategorized

01 दिसंबर 2019 को आयोजित कनिष्ठ सहायक एवं आशुलिपिक लिखित परीक्षा की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी

देहरादून :-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2019 को माननीय उच्च न्यायालय के अधीन दीवानी न्यायालयो एवं कुटुंब न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक के कुल 288 पदों पर आशुलिपिक के कुल 41 पदों अर्थात कुल 329 रिक्त पदों पर चयन हेतु प्रतियोगी लिखित परीक्षा प्रदेश में 08 शहरों में आयोजित की गई थी इस लिखित परीक्षा में कुल 36061 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
प्रतियोगी लिखित परीक्षा के उपरांत कोविड-19 संक्रमण के कारण परिणाम जारी करने में विलम्ब हुआ है किंतु अब आज दिनांक 25 जून 2020 को टंकण/आशुलेखन परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता सूची जारी की जा रही है। टंकण व आशुलिपिक परीक्षाएं संपन्न होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा । नियमानुसार टंकण परीक्षा हेतु एक पद पर 04 अभ्यर्थियों को ( 1:4) आशुलेखन परीक्षा के लिए 01 पद पर 06 अभ्यर्थियों को (1:6) आमंत्रित किया जा रहा है।
उक्त परीक्षा में संबंधित नियोक्ता विभाग अर्थात माननीय उच्च न्यायालय की सेवा नियमावली के अनुसार कनिष्ठ सहायक पद हेतु टंकण 25 शब्द प्रति मिनट की गति निर्धारित की गई है एवं उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अंग्रेजी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति भी रखते हो।
आशु लिपिक पद हेतु आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टंकण 25 शब्द प्रति मिनट की गति निर्धारित की गई है। उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अंग्रेजी टंकण आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की गति रखते हो। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे विज्ञापन में में दी गई अहर्ताओ के अनुसार टंकण /आशुलेखन परीक्षा हेतु तैयारी सुनिश्चित करें।
इस लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी अभ्यर्थियों की मूल ओ0एम0आर0 सीट स्केंन प्रतियां भी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक व पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने पर अपनी मूल ओ0एम0आर0 सीट की इमेज देख सकते हैं व इसका मिलान कर अंक आदि की पुष्टि कर सकते हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के प्रतिबंधो के दृष्टिगत ओपबंधिक सूची में चयनित अभ्यर्थियों की टंकण / आशुलेखन परीक्षा की तिथि वर्तमान में दिया जाना संभव नहीं है ।राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार औपबंधिक सूची में चयनित अभ्यर्थियों को टंकण / आशुलेखन परीक्षा आयोजित की जाएगी ।इसकी सूचना अभ्यर्थियों को वेबसाइट समाचार पत्रों व sms के माध्यम से दी जाएगी।
विस्तृत विवरण व ओपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *