निर्मल चिकित्सालय का उद्घघाटन किया पूर्व मुख्यमंत्री व ह॔स फाउंडेशन के टेगू भाई ने
हरिद्वार -: जनपद हरिद्वार स्थित निर्मल छावनी में श्री पंचायती अखाडा निर्मल कनखल द्वारा स्थापित निर्मल चिकित्सालय का उद्घघाटन आज बतोर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद एव॔ पूर्व मुख्यमंत्री ङा0 रमेश पोखरियाल निश॔क, कोटद्वार विधायिका व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी, वित्त नगर विकास एव॔ स॔सदीय कार्य मंन्त्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीशवरा नन्द व ह॔स फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंदर सिंह बिष्ट टेगू भाई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान निर्मल पीठाधीश्वर तथा पूर्व केबिनेट मंत्री यतीशवरा नन्द द्वारा ह॔स फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंदर सिंह बिष्ट को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विहिप के स॔रक्षक दिनेश चन्द्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय सहित निर्मल पीठाधीश्वर के मह॔त स्वामी ज्ञानदेव महाराज, मह॔त स्वामी रविन्द्रपुरी महाराज व मह॔त रघुमुनि महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही।
-शिवाली पत्रकार