डोईवाला

पूर्व मुख्यमंत्री विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का किया शुभारंभ ,,

डोईवाला-: आज डोईवाला विधानसभा की लाल तप्पड एवं जौली ग्रांट में पूर्व मुख्यमंत्री विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत लाल थप्पड़ में 13 लोग एवं जौलीग्रांट में 15 लोगों को खाद्यान्न किट आवंटित की गई इस अवसर पर त्रिवेंद्र जी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मोदी जी का देशव्यापी मिशन है की देश में कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन ना करें उसके लिए अनेकों योजनाओं के तहत आत्मनिर्भर भारत मिशन चलाया जा रहा है जिससे प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर देश हित में कार्य कर सकें जब व्यक्ति स्वयं के लिए कार्यरत होकर जीविकोपार्जन करता है तो उसका आत्मबल बढ़ता है इस प्रकार से जब देश के प्रत्येक नागरिक का आत्मबल ऊंचा होगा तो देश की तरक्की को कोई भी नहीं रोक सकता।

अतः हम सबको आत्मनिर्भर बनकर अपने देश हित के लिए कार्य करने हैं कोरोना काल में सभी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है लेकिन हमारी सरकार एवं कार्यकर्ताओं ने  जनता के बीच जाकर जो जन सेवा के कार्य किए हैं वह अपने आप में अत्यंत सराहनीय है आज पूरे देश में गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया है जिससे कि काफी लोगों को राहत अवश्य मिलेगी ।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला करण वोहरा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल , विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश कंडवाल सभासद विनीत मनवाल हिमांशु राणा संदीप नेगी अमित कुमार अनूप सोलंकीभगवान सिंह, विकास अधिकारी, प्रताप सिंह, चंद्रभान पाल, महेंद्र सिंह,कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, गुरजीत सिंह लाडी, ग्राम प्रधान पंकज रावत, श्याम सिंह, सूर्य प्रकाश, ज्ञान सिंह, विवेक शाह, दिनेश कुमार वर्मा राशन डीलर नेम चंद गुप्ता ,आशीष मनवाल राशन डीलर, चंद्रपाल सिंह राणा राशन डीलर, सुमनलता मंडल अध्यक्ष, रश्मि देवी ,रामकली, पूनम देवी, ललित जायसवाल, नरेंद्र नेगी, रामचन्द्र आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *