सोमवार से देहरादून कलक्ट्रेट और उसके अनुभाग में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी
सोमवार से देहरादून कलक्ट्रेट और उसके अनुभाग में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन कोई रिश्क लेता नहीं दिख रहा है। देहरादून डीएम भी कलक्ट्रेट में आवाजाही को पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दे दिये हैं। 7 सितंबर सोमवार से कलक्ट्रेट के सभी अनुभागों में आम लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है।
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कोविड-19 का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिस कारण राजकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में महामारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है।
डीएम के अनुसार कलक्ट्रेट के अधिष्ठान में अत्यधिक बाहरी लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में महामारी रोकने तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए आम लोगों की आवाजाही को अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया है। इधर, कलक्ट्रेट के अलावा विकास भवन या जनसेवा से जुड़े दूसरे विभागों को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। साथ ही डीएम आशीष श्रीवास्तव ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए एक मेल आईडी जारी कर दी है। डीएम के अनुसार यदि किसी को कोई प्रार्थना पत्र देना है तो वह dehradundm@gmail.com पर भेज सकता है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन दफ्तर में एक शिकायत बॉक्स लगाया गया है। इस बॉक्स में भी पत्र डाल सकते हैं। इस बॉक्स को तीन दिन बाद खोला जाएगा।