*शिफन कोट के 17 परिवारों को गणेश जोशी ने मदद को बांटे चेक* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
मसूरी-: मसूरी विधायक व राज्य कैबिनेट गणेश जोशी द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के शिफन कोट की सरकारी भूमि में अवैध घरों को तोड़कर विस्थापित किये गए परिवारों में से 17 परिवारों को मानवीय संवेदना व उनको हुई क्षति स्वरूप मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 21-21 हज़ार रुपये के चेक प्रदान किये।
गौरतलब है कि जनपद के मसूरी पुरकूल रोपवे परियोजना के तहत गांधी चौक स्थित शिफन कोट में प्लेटफार्म बनाये जाने को क्षेत्रीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शिफन कोट में सरकारी भूमि पर अवैध घर ध्वस्त कर बस्ती के लोगों को अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाना था जिसमें से कुछ घरों को प्रशासन द्वारा उसी वक़्त तोड़ा गया था जबकि कुछ घरों को खाली करने के लिये कोर्ट द्वारा सितंबर तक की मोहलत दी गयी थी। सितंबर में वह मोहलत खत्म होने पर प्रशासन द्वारा शिफन कोट खाली करवाया जा चुका है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिफन कोट में निवास करने वाले सभी व्यक्ति अवैध रूप से रहते थे इसलिए उन्हें वहाँ से हटाया गया है किंतु उनके घर उजड़ जाने पर मानवीय रूप से उनकी सहायता करना जरूरी है। जिसके लिए आज उनके द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इनमे से 17 परिवारों को 21-21 लाख रुपये के सहायता चेक भेंट किये गए है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा इन विस्थापितों के लिए जो जगह दी गयी थी उनमे अभी फिलहाल 32 भवनों का ही निर्माण हो पाया है शेष भवनों का शिलान्यास 31 मार्च से पहले कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पुष्पा पदियार, अमित पवाँर, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, सपना आदि उपस्थित रहे।