*पर्वतारोही सविता को गणेश जोशी ने दी 11 हज़ार रुपये सहायता राशि* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-:एवरेस्ट मैसिफ पर्वतारोहण अभियान की तैयारियों में उत्तरकाशी निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल को आ रही आर्थिक तंगी के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा 11000 का चेक भेंट कर उन्हें सहयोग राशि प्रदान की गई।
आपको बता दे कि विश्व में पर्वत फतह करने को अपने तरीके के एक अनोखे अभियान के तहत दुनिया भर के पर्वतारोही द्वारा एवरेस्ट मैसिफ के चार पर्वतों की चढ़ाई की जाएगी। इस अभियान में भारत के अलग अलग राज्यों से कुल 12 प्रतिभागी चयनित हुए है जिसमे से उत्तराखंड में चयनित दो पर्वतारोही में से उत्तरकाशी की सविता कंसवाल भी एक है।उत्तरकाशी के छोटे से गांव लोंथ्रो के किसान की बेटी सविता कंसवाल द्वारा इस एक्सपीडिशन की तैयारी की जा रही है किन्तु इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी को उन्होंने ‘‘एवरेस्ट मैसिफ’’ अभियान में आ रही आर्थिक तंगी के बारे में बताया। उन्होंने उनकी समस्या को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सम्मुख रखा जिसपर आज उनके द्वारा उन्हें सहायता स्वरूप 11 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर आगे भी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
एवरेस्ट मैसिफ के तहत सविता अन्य पर्वतारोहियों सहित माउंट एवरेस्ट 8884.86 मीटर, माउंट ल्होत्से 8516 मीटर, माउंट नुप्से 7861मीटर तथा माउंट पुमोरी 7161मीटर, पर चढ़ाई करेगी।