तीरथ सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग, देखिये किसको क्या क्या मिला
कई दिन के इंतजार के बाद आखिरकार आज शाम तीरथ सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है

तमाम पुराने मंत्रियों के पास लगभग वही विभाग हैं जो पहले त्रिवेंद्र सरकार में थे रेखा आर्य महिला बाल विकास सतपाल महाराज धर्मार्थ मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग , हरक सिंह रावत के पास चिकित्सा शिक्षा , सुबोध उनियाल कृषि , उच्च शिक्षा धन सिंह रावत गन्ना और लघु उद्योग जैसे मामले अब यतीश्वरानंद देखेंगे

तो वही किस मंत्री को क्या मिला इसकी पूरी लिस्ट अभी देखिए
