सहसपुर में किराना व्यापारी के मासूम बच्चे का फिरौती के लिए हत्या में तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून -:थाना सहसपुर में किराना व्यापारी के पुत्र को फिरौती के लिए अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी पुलिस ने दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीसरे अभियुक्त शंकर राय पुत्र तीरों निवासी ग्राम मैसी पो0ओ0 अरोही दरभंगा विहार हाल पता मच्छीवाला जमनपुर थाना सेलाकुई उम्र 38 वर्ष को दिनांक 14.03.2021 को रात्रि करीब 21.30 बजे सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शंकर राय उपरोक्त द्वारा गहन पूछताछ में बताया कि वह वैल्डिंग का कार्य करता है तथा अपने परिवार के साथ जमनपुर सेलाकुई में रहता हैँ। वह वर्ष 2006-2007 अनीस सलमानी तथा मौ0 अनीस को जानता है। हम तीनों एक साथ तिरूपति फैक्ट्री में काम करते थे। बाद में मौ0 अनीस टैक्सी चलाने का काम करने लगा। हम बीच-2 में एक-दूसरे से मिलते रहते थे। तीनों को पैसो की आवश्यकता थी। हम तीनों द्वारा योजना बनायी कि किसी पैसे वाले के बच्चे का उठाते है, अनीस सलमानी ने मौ0 अनीस व मुझे पप्पू गुप्ता के बारे में बताया। जिस पर हम तीनो द्वारा पप्पू गुप्ता के लड़के को उठाने के योजना बनाई। उसके बाद मौ0 अनीस द्वारा हम दोनों से कहा की फिरौती की मांग के लिए एक फोन की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए हम तीनों मिलकर जनवरी माह में दो अलग-2 मो0सा0 से कालसी में कटा पत्थर के पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति बैठा था। जिसको देखकर मौ0 अनीस ने मुझे बताया कि इससे बात करने के बहाने फोन लेगें जैसे ही तू फोन लेगा मैं गाड़ी भगा दूंगा और उसके बाद मौ0 अनीस ने उसके पास गाड़ी लगा दी और मैंने वैसे ही किया उस व्यक्ति से बात करने के लिए फोन मांगा जिस पर जैसे ही उसने मुझे फोन दिया और हम सभी वहां से मो0सा0 से फोन लेकर भाग गये और यह फोन कुछ दिन तक मेरे पास रहा। आज से 10-15 दिन पहले मौ0 अनीस ने यह फोन मुझसे से ले लिया था और योजना के तहत 09.03.2021 को अनीस सलमानी द्वारा पप्पू गुप्ता के लड़के को उठाकर मेरी मदद से ही रामपुर लेकर आया। वहां पहले से ही मौ0 अनीस अपनी जाइलो कार के साथ ख़ड़ा था। अनीस सलमानी ने बच्चे को कार में बिठा दिया और वे दोनों वहां से चले गये। अगले दिन मुझे पता चल गया था कि उन दोनों के द्वारा बच्चा मार दिया गया है। तो मैंने अपना सिम तोड़कर नाले में फेंक दिया और मोबाइल को बिना सिम के घर पर छुपा कर रख दिया। उसके बाद जब मैं घर से फरार हो गया और आपने मुझे पकड़ लिया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त फोन बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्तः-
शंकर राय पुत्र तीरों निवासी ग्राम मैसी पो0ओ0 अरोही दरभंगा विहार हाल पता मच्छीवाला जमनपुर थाना सेलाकुई उम्र 38 वर्ष