कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के वाहन की आमने सामने टक्कर, बालबाल बचे
नैनीताल, अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगाढ़ पुल पर कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौंर्याल के वाहन की एक अन्य वाहन से आमने-सामने की सीधे टक्कर हो गई। अचानक हुई भिड़ंत से हल्द्वानी से रानीखेत जा रही रोडवेज की बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि तीनों वाहन रामगढ़ गधेरे में जाने से बच गये, और दुर्घटना में विधायक सहित रोडवेज की बस व दूसरे वाहन में सवार करीब 20 से अधिक यात्री भी बाल-बाल बच गए। यदि वाहन गधेरे में गिरते तो 20 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई होती। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई, और वाहन करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक भौर्याल अपने साथियों संग अपने वाहन से बागेश्वर की ओर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन डीएल12 सीएम 9895 से उनके वाहन की टक्कर हो गई। रामगाढ़ पुल पर एकाएक दोनों की भिड़ंत होने से हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही रोडवेज की बस संख्या यूके07पीए-3155 के ब्रेक भी नहीं लगे। सूचना मिलने पर पहुंचे खैरना चौकी के नरेंद्र बिष्ट व हर्षवर्धन ने क्षतिग्रस्त वाहनों से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा वाहनों को पुल से हटवाया।
τ रानीखेत रोडवेज बस डिपो कि
एक बस हादसे का शिकार हो गई है बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब रानीखेत डिपो की बस सवारियां भरकर रानीखेत से आ रही थी रानीखेत जिले की सीमा पार करने से पहले ही बस के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित होकर बस ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।सूत्रों के अनुसार आज दोपहर रानीखेत डिपो की बस संख्या UK 07 PA 3155 सवारियां भर कर दिल्ली के लिए निकली थी। बस अभी भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित रामगढ़ पुल से कुछ पहले ही पहुंची थी कि तभी उसके ब्रेक फेल हो गए। लाख जतन के बावजूद चालक बस पर काबू नही कर सका और अनियंत्रित बस ने एक के बाद एक 4 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद अनियंत्रित बस पुल की रेलिंग से टकरा कर रुक गई। इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इधर, हादसे के बाद लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि बस खाई की ओर नही गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।