देहरादून

अच्छी खबर! उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों का 2000 ₹ मानदेय के रुप मे बढ़ा,,

धामी सरकार ने ग्राम प्रधानों को 2000 रुपये मानदेय में बढ़ोतरी की है।  ग्राम प्रधानों को इससे पहले राज्य वित्त से प्रतिमा पंद्रह सौ रुपया मानदेय दिया जाता था लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर ₹3500 प्रतिमाह कर दिया है।

सचिव रितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश में यह बताया गया है कि पूर्व में प्रधान राज्य वित्त की निधि से अपना मानदेय निकालते थे अब इसी वित्त से वह प्रतिमा ₹3500 का आहरण कर पाएंगे इस तरह से प्रधान की जेब में ₹2000 प्रति माह बढ़ कर आएगा। प्रधानों ने कोविड-19 प्रवासियों को क्वारंटाइन करने तथा उन्हें तमाम तरह की सावधानियां बरतने के लिए कार्य किया था इस मद में भी सरकार की ओर से उन्हें धनराशि आवंटित की गई थी।

 

इसके बावजूद फ्रंटलाइन वर्कर की तरह काम करके उन्होंने कोरना काल में सरकार की एक प्रतिनिधि के तौर पर काम किया था चुनावी माहौल में प्रधानों कि किसी भी तरह की नाराजगी से बचने के लिए सरकार ने उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की है 27 अक्टूबर को जारी आदेश के तहत अब प्रधान ₹2000 अधिक आहरित कर पाएंगे।

उत्तराखंड सरकार के सचिव रितेश कुमार झा ने इस संबंध में पत्र समस्त जिलाधिकारियों को जारी किया है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *