गोपेश्वर : यहाँ पहाड़ी से गिरे व्यक्ति को राज्य सरकार के हेली से एम्स ऋषिकेश में किया एडमिट

Spread the love

 

गोपेश्वर (चमोली) । चमोली जिले के दशोली विकास खंड इराणी का एक व्यक्ति पहाड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति को उत्तराखंड सरकार की ओर से हेलीकाप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

ईराणी के प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि उनकी ग्राम सभा के प्रेम सिंह पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से 108 वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल हायर सेंटर ले जाने की बात की
जिस पर उन्होंने सीएम के ओएसडी दलवीर दानू से इस परेशानी को रखा जिस पर उन्होंने तत्काल सीएम से वार्ता कर हेलीकाप्टर की व्यवस्था की गई। जिसमें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी मदद की और बाद में उन्हें हेली के माध्यम से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। उन्होंने सीएम सहित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/