नैनीताल

20सितंबर से सक्रिय गुलदार ने 13 दिनों में 03 महिलाओं को किया घायल, साथ ही 03 कुत्ते,10 मुर्गियों को भी खा गया। वन विभाग खामोस

नैनीताल, जनपद के बेल गांव में गुलदार पिछले माह की 20 तारीख से यानी पिछले 13 दिनों में 3 दिन में तीन महिलाओं पर हमला तथा 10 मुर्गियां व तीन कुत्ते खा गया है। गुलदार यहां दिन के डेढ़ बजे तक दिखा है। गांव के लोगों, खासकर बच्चों व महिलाओं का दिन में भी घर से बाहर निकलता मुश्किल हो गया है। फिर भी वन विभाग गांव को गुलदार के आतंक से बाहर निकालने को गंभीर नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के स्थानीय कर्मियों द्वारा गांव में लगाए गए पिंजड़ों में शिकार के तौर पर डालने के लिए मुर्गों और कुत्तों का इंतजाम स्वयं करने को कहा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत 20 सितंबर को बेल गांव में गुलदार ने ममता मटेला नाम की महिला को गले से दबोच दिया था। गांव के पुरुषों ने उसे बमुश्किल बाघ के चंगुल से बचाया। इसके चार दिन बाद ही गुलदार 24 सितंबर को हीरा सिंह मटेला के घर के आंगन में, 26 को राम सिंह व गोविंद सिंह गैड़ा के घर के आसपास और इसी बीच शाम 6 बजे नारायण सिंह परगांई की छत पर देखा गया। वहीं 30 सितंबर को गीता देवी पत्नी राजेंद्र नेगी व अमर सिंह मेहरा पर भी झपटा। साथ ही उसने गांव के राम सिंह तड़ागी की बकरी व आन सिंह मेहरा की मुर्गी को भी शिकार बनाया। इधर शनिवार को दिन में डेढ़ बजे उसने धीरज जेम्स पुत्र सुंदर जेम्स के घर के 50 मीटर के दायरे में उनके कुत्ते को मार डाला। ग्रामीण गंगा सिंह मलाड़ा व धीरज जेम्स ने बताया कि इस प्रकार गुलदार अब तक गांव से 10 मुर्गियां व तीन कुत्ते मार चुका है। ऐसे में ग्रामीण गुलदार को मारने की इजाजत मांग रहे हैं।

Source link

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *