पिंजरें में कैद हुआ चार लोगों को हमला करने वाला गुलदार
ऋषिकेश। आईडीपीएल हॉट के पास गुलदार ने गुरुवार सुबह अचानक झाड़ियों से निकल कर चार लोगों पर हमला बोल दिया। घटना में घायल चारों लोगों को एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज कर रही है। हमलावर गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली सूचना के अनुसार वीरवार सवा आठ बजे झाड़ियो से निकल कर गुलदार आईडीपीएल हाट के पास आ धमका और वहां से साईकिल से गुजर रहे दो लड़कों पर हमला बोल दिया। यह देखकर लोगों ने चिल्लना शुरू कर दिया इसके बाद गुलदार एक घर मे घुस गया और किचन में खाना बना रही महिला पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया।
घायल महिला मीना असवाल निवासी आईडीपीएल की रहने वाली है । हमले में घायल दो लड़कों का और एक पुरुष का पता नही चल पाया है। गुलदार यहां से कॉलोनी के खंडरों की ओर जाते देखा गया है। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने वन कर्मियों को आसपास क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। दिन में गुलदार के यहां सक्रिय होने से स्थानीय व्यक्तियों में ज्यादा खौफ देखा जा रहा है। वहीं घायल एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी श्री रावत ने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए लवली स्टोर के पास पिंजरा लगाया गया है। इसके अतिरिक्त देहरादून मुख्यालय से भी एक टीम को यहां बुलाया गया है। उन्होंने बताया गुरुवार की सुबह करीब चार बजे लवली स्टोर के आसपास गुलदार के सक्रिय होने की सूचना आई थी। जिसके बाद विभाग की टीम को गश्त के लिए मौके पर भेजा गया। इस बीच सुबह सवा 8 बजे गुलदार द्वारा चार लोगों पर हमले की सूचना आई। इसके बाद दिनभर टीम ने रेस्क्यू चलाकर हमलावर गुलदार को देर सायं पिंजरे में कैद कर लिया गया है। जिसे देहरादून ले जाया गया है। जहाँ से अधिकारी निर्णय लेंगे की कार्बेट या चिड़ियापुर रेंज में इसे छोड़ जाए। रेस्क्यूँ टीम में कमल राजपूत, रेस्क्यू इंचार्ज, रवि जोशी, प्रवेश कुमार, मनसा राम गौड़, राजबहादुर, वन दरोगा रामपाल पाठक सहित अन्य शामिल थे।