देहरादून

सूनसान जगह पर ट्रक में चाबी लगी देख चोंर ने ट्रक को किया अगवा।लेकिन पुलिस की नजर से बच न सका।

देहरादून:दिनांक 10.09.2020 को वादी श्री अर्जुन सिंह रावत पुत्र श्री त्रिलोक सिंह रावत निवासी रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, देहरादून *मूल पता* ग्राम भोज नगर थाना थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल ने चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर पर आकर एक लिखित तहरीर खुद के ट्रक संख्या UK07CL 9267 EICHER के धूलकोट जंगल से चोरी हो जाने संबंधी दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 152/ 2020 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित कर चोरी किए गए ट्रक की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु * पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के निर्देशानुसार मुझ थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 11.09.2020 को अंदर 12 घंटे में अभियुक्त जानू गुरुंग के कब्जे से चोरी किए गए ट्रक को बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

1- जानू गुरुंग पुत्र श्री जमन सिंह गुरुंग निवासी सुद्धोंवाला निकट शिव मार्बल थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 31 वर्ष।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त सेलाकुई स्थित प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाता है, तथा नशे का आदी है धूलकोट जंगल में ट्रक में चाबी लगी देखकर मौके का फायदा उठाकर ट्रक को बेचने की नियत से अच्छे पैसे कमाने की चाह में ट्रक को चोरी कर लिया था, अभियुक्त ने ट्रक को चोरी करने के बाद सुभारती के पास स्थित एक खाली प्लाट में नो एंट्री खुलने के इंतजार में छिपाकर खड़ा किया तथा फिर रात्रि में देहरादून से बाहर गैर राज्य उत्तर प्रदेश के किसी शहर में बेचने की फिराक में था जिसको चोरी किए गए ट्रक सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
1- मुकदमा अपराध संख्या 152/ 2020 धारा 379,411 भादवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *