Post Views: 234
देहरादून
उत्तराखंड सवास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
आज पांच मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजो की सँख्या पहुँची 31
आज देहरादून से चार औऱ अल्मोड़ा से एक मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि
राज्य में अबतक 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
आज कुल 103 मरीजों की आई रिपोर्ट, जिसमें 98 नेगेटिव, जबकि 5 आये पॉज़िटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक कुल 1141 मरीजों के भेजे जा चुके है सैंपल
जिसमें अबतक 966 मरीजो कि रिपोर्ट आई नेगेटिव
144 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी