हेमकुंड साहिब यात्रा 2022 ! उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए प्रस्तावित रोपवे योजना पर चल जल्द होगा काम शुरू, हेमकुंड साहिब यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
*उत्तराखंड के राज्यपाल ने दी यात्रा के शुभारंभ पर बधाई और शुभकामनाएं*
ऋषिकेश :-उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बाद पांचवें धाम के रूप में विख्यात श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा भी विधिवत शुरू हो गई है। ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर से मुख्य अतिथि उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
इस दौरान गवर्नर और मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में दरबार साहिब के सामने माथा टेक अरदास की। श्री हेमकुंड साहिब और चार धाम यात्रा के निर्विघ्न रूप से चलने के लिए प्रार्थना भी करी। मौके पर गुरुद्वारा परिसर की ओर से दोनों अतिथियों का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का सरकार पूरा ख्याल रखेगी। श्रद्धालु केवल यात्रा मार्ग पर जाने से पहले अपने पंजीकरण और दर्शनों के लिए स्लॉट बुक करने का ध्यान रखें। सरकार मई-जून ही नहीं बल्कि जुलाई-अगस्त सितंबर अक्टूबर तक देश के हर श्रद्धालु को धामों के दर्शन सुविधाजनक रूप से कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गोविंदघाट से श्री हेमकुंड साहिब धाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा प्रस्तावित रोपवे का प्रोजेक्ट राज्य सरकार जल्द से जल्द शुरू करेगी।
गवर्नर गुरमीत सिंह ने श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा के शुभारंभ पर गुरद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि इस बार हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा ऐतिहासिक होगी। देश के कोने-कोने से सिख श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शनों के लिए उतावले हैं। कोरोना काल के दौरान पिछले दो सालों तक श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शन नहीं कर सके। एक बार यात्रा चाहे श्री हेमकुंड साहिब धाम की हो या चारों धाम की, निर्विघ्न रुप से चलें इसके लिए सरकार प्रयासरत है और गुरु घर की कृपा भी बनी रहेगी इसकी अरदास की गई है। बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 22 मई से शुरू होने जा रही है।
मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, निर्मल आश्रम के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज, ब्रह्मस्वरूप ब्रम्हचारी, जयेन्द्र रमोला, वत्सल शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, शंजय शास्त्री, कपिल गुप्ता, महन्त बलबीर सिंह, ललित मोहन मिश्रा, दीप शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, जयंत शर्मा, पार्षद विपिन पंत, गुरविंदर सिंह, मदन मोहन शर्मा, बचन पोखरियाल, नीरज गोयल, सरोज डिमरी, गगन बेदी, जनार्दन केरवान, डॉ स्वामी राम महाराज सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें।